Aaj ka Rashifal, 10 September 2023: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों की गतिविधियों का अध्ययन करके भविष्य कथन किया जाता है। ये भविष्य कथन लग्न राशि के हिसाब से किए जाते हैं जिनमें क्रमशः मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन शामिल हैं। दैनिक राशिफल से कोई भी व्यक्ति दिन का पूरा भविष्य जान सकता है। साथ ही राशिफल के माध्यम से कोई जातक यह आसानी से पता कर सकता है कि पूरे दिन उसकी आर्थिक, मानसिक और शारीरिक स्थिति कैसी रहने वाली है। आइए अब ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 10 सितंबर, 2023 (रविवार) का सभी 12 राशियों के लिए राशिफल जानते हैं।
मेष राशि
जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत है, उनके कामों में वृद्धि हो सकती है और आप अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएंगे। आप अपने कामों को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर भी जाने की योजना बना सकते हैं । कुछ नए लोगों से आपकी मुलाकात होगी, जिनसे बातचीत में आप सावधानी बरतें। पार्टनर के साथ समय ठीक बीतेगा।
शुभ अंक – 5
शुभ रंग- लाल
वृष राशि
आज का दिन कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको जल्दबाजी में किसी भी काम को करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है । आपके किसी कार्य के समय से पूरा न होने से पर भी धैर्य बनाकर रखना होगा। व्यवसाय को लेकर यदि आप थोड़ा परेशान चल रहे हैं, तो उसके लिए आप किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं वह इसमें आपकी मदद कर सकेंगे।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- बेबी पिंक
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। परिवार में सभी सदस्यों का सहयोग बना रहेगा। आपको किसी प्रियजन की ओर से कोई सुख सूचना सुनने को मिल सकती है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अत्यधिक मेहनत करनी होगी।
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- मूँगिया हरा
कर्क राशि
आज का दिन लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी बातों से अपनी एक अलग पहचान बनाएंगे। अधिकारियों का भी आपका पूरा साथ मिलेगा, लेकिन आप किसी अजनबी से धन संबंधित समस्याओं को लेकर बातचीत ना करें, नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं और आपकी मेहनत आपके खूब काम आएगी।
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- सफेद
यह भी पढ़ें: Ank Jyotish, 10 September 2023: आज इन मूलांक वालों को होगा जबरदस्त लाभ, जानें खास उपाय
सिंह राशि
आज का दिन खुशनुमा रहेगा। जिम्मेदारी से कार्य करने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में किसी मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप मान सम्मान बनाएं रखें। आपको नेतृत्व क्षमता को लाभ मिलेगा और करीबियों का साथ व सहयोग बनाएंगे। मित्रों के साथ आप कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे। आप अपने किसी बड़े लक्ष्य को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- मेहरून
कन्या राशि
आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचित रहना होगा। नहीं तो कुछ मौसमी बीमारी आपको अपनी चपेट में ले सकती है। वाणी में व्यवहार में संयम बनाए रखें। कारोबार कर रहे लोगों को किसी बड़े लक्ष्य की पूर्ति करनी होगी। किसी काम में उसके नीति व नियमों पर आपको पूरा ध्यान देना होगा। छोटों की गलतियों को आप बड़प्पन दिखाते हुए माफ करें और कार्यक्षेत्र में आवश्यकता अनुसार काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- पीला
तुला राशि
आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। व्यापार में लाभ मिलने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। बड़ों का सहयोग व समर्थन आपके ऊपर बना रहेगा। भगवान के प्रति आस्था व विश्वास बनाए रखें। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलेगा। किसी समझौते पर आपको हस्ताक्षर करने पड़ सकते हैं। महत्वपूर्ण कार्यों को गति मिलेगी। आप अपने कामों में सोच समझकर आगे बढ़े, नहीं तो समस्या हो सकती है।
शुभ अंक-6
शुभ रंग- सफेद
वृश्चिक राशि
आज का दिन राजनीति का पूरा लाभ लेकर आएगा। आपको यदि किसी काम को लेकर आर्थिक मदद की आवश्यकता होगी, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी, लेकिन व्यवसाय में आप सकारात्मक प्रदर्शन करेंगे। आप किसी योजना पर पूरा ध्यान दें, तभी आपको जीत मिल सकती हैं, लेकिन आप अपने कामों पर पूरा फोकस बनाकर रखना होगा, तभी वह समय से पूरे हो सकेंगे।
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- केसरिया
यह भी पढ़ें: इन 5 जगहों पर ‘छिपकली’ का गिरना है बेहद शुभ, मिले ये संकेत तो समझिए बनने वाले हैं अमीर
धनु राशि
आज का दिन धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी कानूनी मामले में जीत मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आर्थिक गतिविधियों में पूरा आत्मविश्वास रखेंगे और विभिन्न मामलों में आप साहस से काम लेंगे, लेकिन आपकी आय बढ़ने से आपको खुशी होगी। करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। विद्यार्थियों को मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- संतरी
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपकी संपत्ति में इजाफा होगा। आप कुछ खर्च निवेश पर भी कर सकते हैं और मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज साथी से अपने मन की बात कहने का मौका मिलेगा। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपकी पद- प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- आसमानी
कुम्भ राशि
आज का दिन कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आएगा। रचनात्मक विषयों में आप पूरी रुचि दिखाएंगे । व्यवसाय में आपको कोई अच्छी सफलता मिल सकती है, लेकिन आप अपनी किसी रुकी हुए डील के फाइनल ना होने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे और नई तकनीक की तरह प्रयास करेंगे। आप अपनी वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखें, तभी आप लोगों से अपने काम निकलवा पाएंगे।
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- गोल्डन
मीन राशि
आज का दिन धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपनों के साथ सहयोग और विश्वास बनाए रखें, लेकिन आपके परिवार में किसी सदस्य से किसी बात को लेकर फैसला हो सकता है। पारिवारिक गतिविधियों में आपकी रुचि रहेगी। जीवनसाथी से आपको अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा, जिससे यदि रिश्ते में कुछ दूरियां आ गई थी, तो वह भी कम होगी।
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- रॉयल ब्लू
यह भी पढ़ें: Sun Transit: सूर्य के कन्या राशि में प्रवेश करते ही बदल जाएगा इन 5 राशियों का भाग्य, होगी अपार धन-वृद्धि
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।