डबल डेकर पुल निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, बच्ची के ऊपर गिरा सरिया, मजदूर भागे

सारण. बिहार के छपरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां डबल डेकर पुल निर्माण के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. गांधी चौक के पास निर्मानाधिन पुल से एक सरिया गिर गया जिसकी चपेट में आने से एक मासूम बच्ची घायल हो गई जिसे इलाज के लिए गंभीर में पटना रेफर कर दिया गया. घटना के बाद कल निर्माण में लगे मजदूर काम छोड़कर फरार हो गए.

गौरतलब है कि व्यस्त इलाके में पुल निर्माण निगम द्वारा डबल डेकर कल निर्माण का काम किया जा रहा है जिसमें सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है और आए दिन हादसे हो रहे हैं. इसके पूर्व भी गांधी चौक के पास लोहे का गाटर गिरने से बड़ा हादसा टल चुका है. घायल छात्रा का नाम सपना कुमारी है जो बिशनपुर जलालपुर की रहने वाली बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि आज कोचिंग से वापस लौटते वक्त जैसे ही सपना गांधी चौक पहुंची. तभी ऊपर से लोहे का सरिया गिरा और वह उसके चपेट में आ गई. लोग उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां से डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *