पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के हनुमान नाम से चर्चित और बेहद करीबी सहयोगी भोला यादव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती हुई दिख रही हैं. दरअसल भोला यादव समेत कुल तीन आरोपियों के खिलाफ जांच एजेंसी सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट यानी पूरक आरोप पत्र दायर किया है. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में तफ्तीश के दौरान मिले तमाम सबूतों और दर्ज बयानों के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ इस सप्लीमेंट्री चार्जशीट को दायर किया है.
सीबीआई मुख्यालय के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक ये चार्जशीट दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर किया गया है. सूत्र बताते हैं कि इसी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में अशोक कुमार और बबीता नाम की दो अन्य आरोपियों का नाम आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है. हालांकि इस सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर अभी कोर्ट के द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया है. सीबीआई की विशेष कोर्ट इस सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर 14 मार्च को संज्ञान लेगी या नहीं उस दिन निर्णय लेगी.
पर्सनल सेक्रेटरी थे भोला
आरोपी भोला यादव की अगर बात करें तो वो लालू प्रसाद यादव के केंद्रीय रेलवे मंत्री के कार्यकाल के दौरान उनके निजी सचिव पद पर भी कार्य कर चुके हैं. भोला यादव पर लगे आरोप की अगर बात करें तो उन पर ये आरोप है कि लालू प्रसाद जब केन्द्रीय रेल मंत्री थे उस दौरान कई लोगों को नौकरी लगवाने के बदले जमीन लिखाने में मददगार रहे थे. इसी आरोप के आधार पर सीबीआई ने भोला यादव को बेहद करीबी राजदार मानकर उसे पिछले साल गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में दिल्ली की विशेष कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था .
600 करोड़ से ज्यादा का है रेलवे से जुड़ा जमीन के बदले नौकरी देने का मामला
सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच एजेंसी ईडी भी इस मामले की पड़ताल कर रही है. केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने रेलवे विभाग से जुड़े जमीन के बदले नौकरी मामले में जांच एजेंसी द्वारा ईडी के द्वारा औपचारिक तौर पर बताया गया कि अभी तक की तफ्तीश के दौरान करीब 600 करोड़ रुपये का ये मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दिख रहा है लेकिन इस मामले में जिस तरह से तफ्तीश की जा रही है ,तफ्तीश का दायरा काफी आगे बढ़ता हुआ दिख रहा है. लिहाजा ये 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी काफी आगे बढ़ सकता है. जांच एजेंसी के मुताबिक इस मामले में करीब 350 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जांच एजेंसी के रडार पर आ चुकी है, इसके साथ ही करीब ढाई सौ करोड़ रूपये के संदिग्ध लेनदेन और उससे जुड़े कई बेनामी लेनदेन भी जांच एजेंसी की रडार पर है जिससे जुड़ी तफ्तीश आगे की जा रही है .
राबड़ी-मीसा समेत 7 आरोपी
राज्यसभा सांसद मीसा भारती और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत कुल सात आरोपियों को फिलहाल ईडी के द्वारा आरोपी बनाया गया है. ईडी के द्वारा कुछ महीने पहले दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में जो चार्जशीट दायर किया गया था उस चार्जशीट में सात लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिसमें पांच आरोपियों के साथ-साथ दो कंपनियों को भी नामजद आरोपी बनाया गया है.
कौन हैं भोला यादव
मालूम हो कि नौकरी के बदले जमीन केस के आरोपी भोला यादव पूर्व विधायक भी रह चुके हैं. वो राष्ट्रीय जनता दल से विधायक रह चुके हैं. भोला यादव साल 2015 में बहादुरपुर सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीते थे लेकिन साल 2020 में विधानसभा चुनाव में भोला यादव को हार का सामना करना पड़ा था.
.
Tags: Bihar News, Lalu Prasad Yadav, Scam
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 09:58 IST