सहारनपुर28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो।
दिल्ली में G-20 सम्मेलन होना है। सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली जाने वाले 16 ट्रेनों को 9 और 10 सितंबर को कैंसिल कर दिया जाएगा। सहारनपुर से होकर गुजरने वाली सुपर और इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। रेलवे ने 8 सितंबर से ट्रेनों को कैंसिल और रूट डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। यह फैसल रेलवे अंबाला ने लिया है।
इन दिनों गोरखपुर कैंट रेलवे स्टेशन के यार्ड में री-मॉडलिंग का कार्य होने से ट्रेनें रद्द चल रहीं हैं। इनमें सहारनपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। रविवार को भी बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, दरभंगा-अमृतसर, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस और जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस नहीं आईं। अब दिल्ली में होने वाले G-20 सम्मेलन की तैयारियां चल रही है। G-20 की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने आठ सितंबर से ट्रेनों को कैंसिल और रूट डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। इसमें कुछ लोकल ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। सहारनपुर से होकर गुजरने वाली और यहीं से शुरू होने वाली ट्रेनें नौ व दस सितंबर को कैंसिल रहेंगी।
यह ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
- 14681 नई दिल्ली-जालंधर सुपर एक्सप्रेस
- 14682 जालंधर-नई दिल्ली सुपर एक्सप्रेस
- 14522 अंबाला-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 14521 दिल्ली-अंबाला इंटर सिटी एक्सप्रेस
- 20411 दिल्ली-सहारनपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 20412 सहारनपुर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 14304 हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस
- 14305 दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस
- 14332 कालका-दिल्ली एक्सप्रेस
- 04599 सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल
- 04600 सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल
- 04403 सहारनपुर-दिल्ली मेमू
- 04404 दिल्ली-सहारनपुर मेमू
- 04429 दिल्ली-शामली-सहारनपुर स्पेशल
- 04430 सहारनपुर-शामली-दिल्ली स्पेशल
- 04521 दिल्ली-शामली-सहारनपुर एक्सप्रेस
रेलवे अंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार का कहना है, दिल्ली में जी-20 सम्मेलन होना है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रेनें 9 और 10 सितंबर को कैंसिल रहेंगी। यात्री रेलवे के पूछताछ केंद्र से जानकारी करें, ताकि उन्हें असुविधा न हो सकें।