9वीं में फेल…मां ने भरवाया जबरदस्ती फॉर्म तो मीमांसा ने BPSC में लहराया परचम

सत्यम कुमार/भागलपुर. बिहार BPSC का परीणाम आ गया है. इसमें बिहार की बेटियों ने खूब बाजी मारी है. इसमें भागलपुर की बेटी ने 10 वीं रैंक हासिल की है. भागलपुर शहर के जीरोमाइल के चाणक्य बिहार कॉलोनी की रहने वाले मिथलेश यादव की पुत्री मीमांसा बीपीएससी में 10वीं रैंक हासिल कर सहायक राज्य आयकर आयुक्त बनी हैं. उन्होंने पहले प्रयास में बाजी मारी है. पर इनकी कहानी काफी प्रेरणादायक है. वह 9वीं में जिस विषय में फेल हुई फिर उसी विषय से इंटर की पढ़ाई की.

9वीं में गणित में हुई थी फेल
मीमांसा ने कहा कि BPSC की 68वीं परीक्षा में सफल होने की खुशी है. मैंने पहली बार में इस मुकाम को हासिल किया है. इसका पूरा श्रेय मां व पापा को जाता है. उसने बताया कि मैं यूपीएससी की तैयारी में लगी थी, लेकिन मां ने मुझे जबर्दस्ती फॉर्म भरवा दिया. मैंने परीक्षा दी तो सफल हो गई. अब घरवाले बहुत खुश हैं. इसके साथ ही रात से ही बधाई देने वालों का कॉल आ रहा है.

मीमांसा ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा शहर के निजी विद्यालय में हुई. इंटरमीडिएट भी वहीं से की. उसके बाद राजनीति शास्त्र में दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक पास किया. उसके बाद जेनएयू से स्नातकोत्तर करने लगी. कभी बीपीएससी के लिए ट्यूशन नहीं ली. सेल्फ स्टडी करती थी.

जिस विभाग में दादा थे क्लर्क, पोती उसी विभाग में बनी अफसर, पहले ही प्रयास में BPSC टॉपर बनीं प्रियांगी मेहता

उन्होंने आगे कहा कि मैं जब पढ़ाई करती थी तो 9वीं में एक बार गणित में फेल भी हुई. लेकिन फिर इसी विषय को लेकर इंटरमीडिएट की पढ़ाई. मुझे गणित पढ़ना पसन्द नहीं था. इसलिए आगे राजनीति शास्त्र विषय चुन लिया.

UPSC में मिली असफलता से टूटा मनोबल, रिश्तेदार मारते थे ताना, BPSC में लाया तीसरा रैंक, बनीं DSP

फोकस कर पढ़ाई की जरूरत
मीमांसा ने बताया कि सफलता के लिए 24 घंटे पढ़ना जरूरी नहीं है, बल्कि आप रोज पढ़ो ये जरूरी है. उन्होंने बताया कि मैं रोज 6 घंटे पढ़ाई करती थी. वहीं मीमांसा की मां ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है. मैं चाहूंगी कि सभी बेटे के साथ अपनी बेटियों को भी पढ़ाएं. अब दोनों में कोई अंतर नहीं है. बेटी भी सफल हो रही है. ऊंचे मुकाम को हासिल कर रही है.

Tags: Bihar News, BPSC, BPSC exam, Local18, Success Story

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *