7th Pay Commission Latest Update : महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से पहले इन कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा

7th Pay Commission Latest Update : महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के इंतजार के बीच केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। सातवें वेतन आयोग के तहत डिफेंस मिनिस्ट्री ने रक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों के लिए नया अपडेट जारी किया है। डिफेंस मिनिस्ट्री ने अपने कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए न्यूनतम योग्यता में रिवीजन किया है।

डिफेंस मिनिस्ट्री का रिवीजन 7th Pay Commission के तहत आने वाले रक्षा कर्मचारी और सैनिकों पर लागू होगा। डिफेंस मिनिस्ट्री ने इस सिलसिले में 22 अगस्त को एक ऑफिस मेमोरेंडम जारी किया। जिसमें डिफेंस मिनिस्ट्री ने सेवा रक्षा नागरिक कर्मचारियों की प्रमोशन के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन में बदलाव किया है।

रक्षा मंत्रालय की ओर से कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए जारी अधिसूचना में कहा है कि यह अलग-अलग लेवल और वर्क एक्सपीरियंस के हिसाब से अलग-अलग होगा।

  • प्रमोशन के लिए लेवल 1 से 2 तक के लिए 3 साल का अनुभव तय किया गया है।
  • जबकि लेवल 1 से 3 के लिए 3 साल और दो लेवल से 4 लेवल के लिए 3 से 8 साल का एक्सपिरियंस मानक रखा गया है।
  • वहीं पदोन्नति के लिए लेवल 17 तक के कर्मचारियों के लिए 1 से लेकर 12 साल के अनुभव होने चाहिए।

बताया जा रहा है कि यह नया अपडेट तत्काल प्रभावी से लागू हो जाएगा। यानी जो भी कर्मचारी योग्यता इन शर्तों को पूरा करते हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से प्रमोशन दिया जाएगा।

– विज्ञापन –

यह भी पढ़ें- ITR Refund Status : अभी तक खाते में नहीं आया है पैसा तो जल्द करें ये काम

इस बीच केंद्र के एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का इंतजार है। खबरों के मुताबिक इसबार इनके डीए और डीआर में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। डीए में अगर 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो यह 42 से बढ़कर 45 फीसदी के स्तर पर पहुंच जाएगा। वहीं 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने पर 46 प्रतिशत हो जाएगा। सबकुछ ठीक रहा तो यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से लागू मानी जा सकती है।

यह भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi: जानें कब तक आ सकता है 15वीं किस्त का पैसा, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *