70 साल के बुजुर्ग ने मलेशिया में कर दिया कमाल, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते 2 मेडल

हिमांशु नारंग/ करनाल: जिस आयु में ज्यादातर लोग तीर्थ घूमने की योजना बनाते हैं. उस आयु में करनाल का ये 70 साल का बुजुर्ग दुनिया में देश का नाम रोशन कर रहा है. एक बार फिर बुजुर्ग ने मलेशिया में भारत का नाम रोशन किया है.

वॉक रेस और ट्रिपल जंप में जीता ब्रॉन्ज
करनाल के महावीर सिंह ने खेलों में अपना लोहा मनवाया है. ये 70 साल के ऐसे खिलाड़ी हैं जो युवा खिलाड़ियों के लिए मिसाल बने हुए हैं. हर खिलाड़ी को इनके जज्बे और जोश से सीखने की जरूरत है. इन्होंने हाल ही में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप मलेशिया में हिस्सा लिया और 2 मेडल हासिल किए. ये एकमात्र खिलाड़ी थे जिनका करनाल से चयन हुआ था. महावीर सिंह ने वॉक रेस में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. वहीं, ट्रिपल जंप में भी ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. भारत के करीब 35 खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप मलेशिया में हिस्सा लिया था. महावीर सिंह जब करनाल पहुंचे तो उनका स्वागत किया गया.

अब तक जीत चुके हैं 200 से ज्यादा मेडल
बता दें कि महावीर सिंह हरियाणा मास्टर एथेलेटिक्स एसोशिएशन के जरनल सेक्रेटरी है. वे 1974 में बतौर कांस्टेबल हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे और सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड हुए हैं. उन्होंने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट का डिप्लोमा भी किया था. इसी के चलते उन्होंने फिंगरप्रिंट ब्यूरो में भी 20 साल तक काम किया है और 20 साल से ही वे मास्टर एथलेटिक्स में खेलते आ रहे है. उनकी खेलों में बचपन से ही दिलचस्पी थी. स्कूल के दिनों में भी उन्होंने खेल प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया. इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय , राष्ट्रीय और स्टेट लेवल पर वो कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने अब तक 200 से ज्यादा मेडल जीते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 07:36 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *