आकाश कुमार/जमशेदपुर. टाटा स्टील द्वारा जेआरडी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में 7 से 15 सितंबर तक एशिया जूनियर ओपन एंड गल्र्स चेस चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया जाएगा. झारखंड चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष और प्रतियोगिता के संयोजक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस चेस चैंपियनशिप में कुल 121 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसमें 58 लड़कियां और 62 लड़के शामिल होंगे. ओपन में लड़के और लड़कियां दोनों खेलेंगे. गल्र्स चैंपियनशिप में सिर्फ लड़कियां भाग लेंगी.
भारत के अलावा एशिया के सात देशों के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इसमें बंगलादेश, श्रीलंका, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, रूस सहित अन्य देश शामिल हैं. तीन कैटेगरी में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. क्लासिक, रैपिड और ब्लीज कैटेगरी में 9-9 चक्र चेस खेले जाएंगे. तीनों कैटेगरी में तीन-तीन विजेता होंगे. इस प्रतियोगिता में 12 इंटरनेशनल मास्टर भाग लेंगे.
ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद करेंगे उद्घाटन
इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद प्रतियोगिता का उद्घाटन 7 सितंबर को करेंगे. इस दौरान इस प्रतियोगिता का लोगो लॉन्च किया गया. टाटा स्टील के वीपीसीएस चाणक्य चौधरी ने कहा कि चेस व शतरंज का जमशेदपुर और टाटा स्टील से बहुत गहरा संबंध है. टाटा स्टील द्वारा 1986 से चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, जेआरडी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में चेस ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत की गई है. हम इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साहित हैं. चेस के अतिरिक्त टाटा स्टील खेल को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रयत्नशील है. टाटा स्टील द्वारा समय-समय पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.
.
Tags: Chess Champion, Jamshedpur news, Jharkhand news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 18:20 IST