600 साल तक खराब नहीं होती ये साड़ियां! विद्या बालन भी है इसकी मुरीद, कीमत सुन हो जाएंगे दंग

हिना आज़मी/देहरादून. इन दिनों उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बन्नू मैदान में स्टेट हैंडलूम एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देशभर के कई राज्यों से अपनी अनोखी चीजों को लेकर लोग पहुंचे है. इसमें सबसे ज्यादा एक स्टॉल महिलाओं का ध्यान खींच रहा है. यहां कांजीवरम साड़ियों का स्टॉल लोगों को रुककर देखने पर मजबूर कर रहा है. यहां वह कांजीवरम सिल्क साड़ियां महिलाओं को पसंद आ रही हैं,जिनमें से कुछ की कीमत 1.5 -2.5 लाख रुपये तक है. रेखा, विद्या बालन, कंगना रनौत समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस इवेंट में इन साड़ियों में नजर आ चुकी हैं.

साड़ी विक्रेता इमरान ने कहा कि कांजीवरम साड़ियां तमिलनाडु के कांचीपुरम क्षेत्र में तैयार की जाती हैं. यह रेशम के धागों और चांदी के तारों के साथ मिलाकर तैयार की जाती हैं. इमरान बताते हैं कि कांजीवरम साड़ियां हाथ से बनाई जाती हैं. इसकी जरी और सिल्क एकदम शुद्ध होती है. उनके पास कांजीवरम साड़ियों में 6 हजार से 2.5 लाख रुपये तक की रेंज में साड़ियां मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि वह हर साल यहां आते हैं लेकिन कोरोना के बाद वह चार साल बाद यहां आए हैं. उनके पास कांजीवरम सिल्क के अलावा मैसूर सिल्क, उपाड़ा सिल्क और बैंगलोर सिल्क में साड़ियां मिल जाएंगी. उनके पास हर रंग में साड़ियां उपलब्ध हैं. अगर आप भी इन साड़ियों को खरीदना चाहते हैं, तो आप 9242470446 पर संपर्क कर सकते हैं.

600 साल तक चलती हैं कांजीवरम साड़ियां!
इमरान बताते हैं कि कांजीवरम साड़ियों को थ्री जेनरेशन साड़ी कहा जाता है क्योंकि यह 600 साल तक भी चल सकती हैं. आपने यह कहावत सुनी होगी ‘दादा ले पौता बरते’, यह यहां सटीक होगी.

एक्ट्रेस की पहली पसंद कांजीवरम साड़ियां
इमरान बताते हैं कि तीज-त्योहारों या खास मौकों पर कुछ अभिनेत्रियां ज्यादातर कांजीवरम साड़ियां ही पहनती हैं. उन्होंने बताया कि एक अवॉर्ड शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने जो कांजीवरम साड़ी पहनी थी, वह भी उनके पास उपलब्ध है. बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के अलावा रेखा, किरण खेर, काजोल, कंगना रनौत और कृति सैनन जैसी अभिनेत्रियों को खास मौकों पर कांजीवरम साड़ियां पहने देखा गया है.

Tags: Dehradun news, Local18, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *