6 फीट के सांप को बुजुर्ग ने खेल-खेल में दबोचा, लोगों के छूटे पसीने, देखें VIDEO

आदित्य आनंद/गोड्डा. गोड्डा जिला के पथरगामा से एक वीडियो बीती दिनों से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां एक 6 फीट के कोबरा सांप से एक बुजुर्ग व्यक्ति खेलता हुआ नजर आ रहा है. पहले या बुजुर्ग व्यक्ति डंडे से बड़े ही आराम से इस जहरीले सांप को पकड़ता है, फिर उसके बाद हाथों से पकड़कर उसे मिट्टी के घड़े में बंद करने की कोशिश करता है. यह पूरा कार्यक्रम इस बुजुर्ग के द्वारा इस प्रकार सुस्त अंदाज में किया जाता है जैसे मानो वह किसी जहरीले सांप को पकड़ ना रहा हो बल्कि सपेरा बन सांप का खेल दिख रहा हो. वही इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस वजह से वायरल होने लगा क्योंकि जिस सांप को देख लोगों में हड़कंप मच गई और लोगों की पसीने छूटने लगे वहीं उस सांप को इस बुजुर्ग ने खेलते हुए पकड़ लिया.

दरअसल,यह वीडियो जिले के पथरगामा चौक स्थित सब्जी मंडी का है जहां अचानक मंडी में रखे आलू के बोर में लोगों ने 6 फीट लंबा जहरीला कोबरा नाग देखा. जिसके बाद इस भयावह सांप को देखकर लोगों के पसीने छूटने लगे और लोग तीतर भीतर होकर भागने लगे. और कोई भी व्यक्ति उसे स्थान पर जाने से डरने लगा. सब्जी मंडी में भगदड़ जैसा माहौल हो गया तभी कुछ लोगों ने सांप पकड़ने वाले गम्हरिया गांव के मोहम्मद खलील को बुलाया. वहीं जब खलील सब्जी मंडी पहुंचा और उस सांप को पकड़ने लगा तब लोगों की जान में जान आई.

40 सालों से पकड़ रहे है सांप
60 साल के खलील ने बताया कि वह सपेरा है और पिछले 40 वर्षों से वह सांप का खेल दिखाते आ रहा है. इसलिए वह जहरीले से जहरीले सांपों से खेलने जानता है. उन सांपों को नचाना भी जानता है. हालांकि आधुनिक होते दौर में अब लोग सांप का खेल मोबाइल में ही देख लेते हैं. तो उनका धंधा नहीं चलता इसलिए दो वर्षों से वह सांप का खेल दिखाना बंद कर चुका है. लेकिन आस पास के 50 किलोमीटर में कही भी किसी के घर सांप निकलता है तो वह जाकर उन्हें सुरक्षित पड़कर जंगल में छोड़ देते हैं. उन्होंने बताया कि सांप को पकड़ने की कलाकारी है जिस वजह से सांप उन्हें नहीं कटते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 16:59 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *