दीपक पाण्डेय/खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन में हनुमान जी का एक अनोखा मंदिर है. इस मंदिर में भक्तों को भगवान के तीनों रूपों के दर्शन एक साथ कर सकते है. इस मंदिर में स्थापित भगवान की प्रतिमाएं क्षेत्र के तीन गांवों का प्रतिनिधित्व करती है. चमत्कार ऐसे की लोग दंग रह जाते है. यह मंदिर खरगोन जिला मुख्यालय से लगभग 39 Km दूर ग्राम कसरावद के यादव मोहल्ले में स्थित है. इस क्षेत्र में मंदिर चमत्कारिक त्रिमूर्ति हनुमान मंदिर के नाम से प्रसिद्ध यह सैकड़ों वर्ष पुराना मंदिर है. यहां हनुमान जी की तीन मूर्तियां विराजित है. यहां भगवान बाल अवस्था, युवा अवस्था और वृद्ध अवस्था में विराजमान है.
मंदिर के पुजारी प्रकाश शुक्ला ने कहा कि चमत्कारिक त्रिमूर्ति हनुमानजी का यें लगभग 500 साल पुराना है. इसकी स्थापना किसने की यें तो नहीं पता, लेकिन मंदिर का जिक्र पुरातत्व विभाग के पास भी मिलता है.इस क्षेत्र का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां भगवान के तीनों रूपों के दर्शन एक साथ हो जाते है.
क्या है मान्यताएं
मंदिर से जुड़ी कई मान्यताएं है. भक्त गौरव शुक्ला ने कहा कि जिनका विवाह नहीं हो रहा हो या विवाह होने के बाद दाम्पत्य जीवन में अड़चने आ रही हो. वह व्यक्ति शनिवार और मंगलवार के दिन मंदिर में भगवान के दर्शन करके सरसों के तेल का दीप जलाएं. उससे मनोकामना पूरी हो जाती है. विवाह के योग्य बनने लगते है. दाम्पत्य जीवन में खुशहाली आ जाती है.
तीन गांवों का प्रतिनिधित्व
पुजारी ने बताया कि मंदिर में स्थापित भगवान की तीन प्रतिमाएं क्षेत्र के तीन गांवों का प्रतिनिधित्व करती है. प्राचीन काल में लखन गांव, शाहबाद और रसीदपुर गांव के लोगों ने यहां तीनों मूर्तियों की स्थापना की थी. इसीलिए मंदिर का नाम त्रिमूर्ति हनुमान मंदिर रखा है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 14:29 IST