पीएम मोदी पहुंचे गया, CM नीतीश ने किया स्वागत, बिहार को देंगे बड़ी सौगात

औरंगाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार दौरे पर हैं. पीएम नरेंद्र मोदी फिलहाल बिहार के गया एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं, जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. इस दौरान राज्यपाल राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौके पर मौजूद थे. पीएम नरेंद्र मोदी गया से औरंगाबाद के लिए रवाना होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी बिहार के बेगूसराय भी जाएंगे.

बता दें, पीएम मोदी अपने बिहार दौरे में 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे जो देशभर के लिए होंगे. इनमें 29 हजार करोड़ रुपए की योजनाएं बिहार के लिए होंगीं. पीएम मोदी औरंगाबाद में 21 हजार 400 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

प्रधानमंत्री यहां गंगा नदी पर छह लेन वाले पुल की आधारशिला भी रखेंगे, जिसे पटना रिंग रोड के एक हिस्से के रूप में विकसित किया जाएगा. ये पुल देश के सबसे लंबे नदी पुलों में से एक होगा. बिहार में नमामि गंगे के तहत लगभग 2 हजार 190 करोड़ रुपए की लागत से विकसित की गई बारह परियोजनाओं का भी उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे.

18 महीने बाद एक मंच पर पीएम मोदी और नीतीश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर औरंगाबाद और बेगूसराय में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों स्थानों पर मौजूद रहेंगे. 18 महीने बाद पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश बिहार में मंच साझा करेंगे. इससे पहले आखिरी बार 12 जुलाई 2022 को दोनों एक साथ बिहार में मंच साझा करते नजर आए थे. तब बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में साथ-साथ नजर आए थे. गौरतलब है कि अगस्त 2022 में नीतीश एनडीए छोड़कर महागठबंधन के साथ चले गए थे. इसी साल जनवरी में एनडीए के अंदर वापसी के बाद दोनों एक साथ मंच पर नजर आएंगे. मिली जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद की सभा में जीतन राम मांझी और पशुपति कुमार पारस भी पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे.

Tags: Aurangabad, Bihar News, Narendra modi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *