परमजीत कुमार/देवघर. जब भी कोई ग्रह गोचर करता है या फिर वक्री होता है, तो इसका असर राशियों पर पड़ता है. सितंबर माह की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने कई ग्रह दूसरी राशि में गोचर करेंगे, तो कई ग्रह अपने ही राशि में मार्गी होंगे. देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल के अनुसार, शुक्र ग्रह 3 सितंबर को 6 माह तक मार्गी यानि सीधी चाल चलने वाला है. यह 3 सितंबर से एक माह के लिए कर्क राशि में मार्गी होगा. इसके बाद राशि परिवर्तन करेगा. शुक्र ग्रह को धन, वैभव, सज्जा सुख का कारक माना जाता है. जब भी शुक्र मार्गी या गोचर होता है, तो कई राशि के जातकों की किस्मत संवर जाती है. दरअसल जिस राशि पर शुक्र का शुभ प्रभाव पड़ता है, वह राजा की भांति जीवन व्यतीत करता है. फिलहाल शुक्र के कर्क में मार्गी होने से 5 राशियों को काफी लाभ होने वाला है.
ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 ने बताया कि 3 सितंबर दिन को सुबह 9 बजकर 48 मिनट पर शुक्र अपने ही राशि कर्क में मार्गी होने जा रहा है. इससे पहले शुक्र मिथुन राशि मे मार्गी हुआ था. शुक्र कर्क राशि में 3 अक्टूबर तक मार्गी रहने वाला है. उसके बाद सिंह राशि में मार्गी होगा. अभी शुक्र के कर्क में मार्गी होने से वृषभ, मिथुन, वृश्चिक मकर और सिंह राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है.
इन राशियों को होगा फायदा
वृषभ राशिः इस राशि वाले जातकों पर शुक्र के कर्क राशि में मार्गी होने से शुभ प्रभाव पड़ने वाला है. अचानक धन वर्षा का योग बन रहा है. लाइफ स्टाइल में बदलाव देखने को मिलेगा. व्यापार में भी आर्थिक लाभ का योग दिख रहा है. इसके साथ ही धन ओर वैभव में वृद्धि होगी. मन बिल्कुल शांत रहने वाला है.
मिथुन राशिः इस राशि वालों पर शुक्र के कर्क राशि में मार्गी होने से सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. फिजूल धन खर्चा पर रोक लगेगा, जो भी खर्च होगा वो धार्मिक कार्यों में होने वाला है. इसके साथ ही सज्जा सुख की भी योग है. भूमि भवन, वाहन आदि भी खरीदने का योग बन रहा है. इन चीजों में बेहिचक आप अपना पैसा लगा सकते हैं. आपको लाभ ही पहुंचेगा.
वृश्चिक राशिः इस राशि वाले जातक के ऊपर शुक्र का आशीर्वाद बरसने वाला है. पुत्र के कार्य से आप प्रसन्न होंगे. आय के नए स्रोत बनेंगे. वहीं, व्यापार में अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है. शुभ कार्य मे समय व्यतीत होगा. घर मे मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है. पुत्र का मन बिल्कुल शांत रहेगा. सेहत भी अच्छा रहने वाला है.
मकर राशिः इस राशि के जातकों के ऊपर शुक्र के मार्गी होने से शुभ प्रभाव पड़ने वाला है. परिवार में हंसी खुशी का माहौल रहेगा. जीवन साथी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. अगर नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो शुक्र के मार्गी काल में निश्चित फल मिलेगा. जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनको पदोन्नति का योग है. जीवन साथी के साथ कहीं यात्रा पर जा सकते हैं. मन में शांति रहेगी. नौकरी में अफसरों का सहयोग प्राप्त होगा.
सितंबर में इन 8 राशियों की खुलेगी किस्मत, ये रहें सावधान! देवघर के ज्योतिषी से जानें मासिक राशिफल
सिंह राशिः इस राशि पर शुक्र के मार्गी होने से सकरात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. आकस्मिक धन लाभ का योग बन रहा है. करियर और कारोबार में वृद्धि होगी. अगर आप व्यापार में धन निवेश करना चाहते हैं, तो समय बिल्कुल अनुकूल है. परिवार मे हसी खुशी का माहौल रहेगा. घर मे मांगलिक कार्य सम्पन्न हो सकता है. मीठे खान पान में रूचि बढ़ेगी. मान सम्मान मे वृद्धि होगी. सेहत भी अच्छा रहने वाली है. वाहन खरीदने का योग बन रहा है. वहीं, जो नौकरी में पदोन्नति का योग है. ( नोट: यह खबर ज्योतिषी और मान्यता पर आधारित है. न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता.)
.
Tags: Astrology, Horoscope Today, Religion 18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 12:15 IST