एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में देश के चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं, जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के रुझानों के मुताबिक बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है.
गिरिराज सिंह (Photo Credit: Newsstate Bihar Jharkhand)
highlights
- 3 राज्यों में BJP की जीत पर बिहार में जश्न
- गिरिराज सिंह बोले- ‘सनातन था, सनातन है, सनातन रहेगा’
- बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी दी बधाई
Patna:
Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में देश के चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं, जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के रुझानों के मुताबिक बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. वहीं नतीजे आने से पहले ही बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मनाने में जुटे हुए हैं. साथ ही बीजेपी नेताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी दफ्तर के बाहर जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता एक-दूसरे को गुलाल लगाते और मिठाई खिलाते नजर आये. इसी बीच केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने भी तीन राज्यों में बीजेपी की जीत परअपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं गिरिराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया ऑफिशियल अकाउंट ट्वीटर पर लिखा है कि, ”सनातन था, सनातन है और सनातन रहेगा.”
सनातन था, सनातन है और सनातन रहेगा !
#ModiKiGurantee
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 3, 2023
आपको बता दें कि गिरिराज सिंह सनातन धर्म को लेकर हमेशा विपक्ष पर हमलावर रहते हैं. कुछ दिन पहले गिरिराज सिंह ने कहा था कि, हलाल का सनातन धर्म में कोई स्थान नहीं है और उन्होंने उत्तर प्रदेश में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स की बिक्री के खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई का स्वागत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया था. इतना ही नहीं, गिरिराज सिंह ने बिहार में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा था.
इसके साथ ही आपको बता दें कि तीन राज्यों के रुझानों में बीजेपी की जीत पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. वहीं उन्होंने कहा कि, ”राजस्थान हो, मध्य प्रदेश हो या छत्तीसगढ़, हर जगह मोदी की गारंटी है. पूरे देश की जनता ने ये मान लिया है कि इस देश में एक ही गारंटी चलेगी और उसका नाम है मोदी गारंटी. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान झांकी है, अब बिहार बाकी है. इस देश में एक ही गारंटी होगी और उसका नाम है मोदी गारंटी. बिहार में भी मोदी जी सरकार बनाएंगे.”
मोदी की गारंटी यानी जीत की गारंटी#ModiKiGuarantee #NarendraModi #JPNadda #MadhyaPradesh #Rajasthan #chhattisgarh #ModiMagic pic.twitter.com/35S5iOcE1I
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) December 3, 2023
आज की जीत ऐतिहासिक है!
‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना की जीत हुई है।
‘विकसित भारत’ की आवाज जीत गई है।
‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प की जीत हुई है।– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/wtVm6PeLPI
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) December 3, 2023
First Published : 04 Dec 2023, 02:28:52 PM