3 दिन में 2 मर्डर, झारखंड के इस जिले में नक्सलियों ने का आतंक जारी, निशाने पर निर्दोष

रिपोर्ट- रूपेश प्रधान

चाईबासा. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों का खौफ लगातार जारी है. नक्सलियों द्वारा एक और ग्रामीण की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. तीन दिनों के दौरान ये दूसरी घटना है जब किसी शख्स की नक्सलियों ने हत्या की हो. इस घटना में भी पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. घटना टोंटो थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित रेंगड़ाहातु की है, जहां सोमवार की शाम को 5 से 6 की संख्या में हथियारबंद भाकपा माओवादी नक्सली गांव मे पहुंचे और 52 वर्षीय सुपाय मुटकन को पकड़कर घर के पास स्थित पेड़ में बांधकर पीटा.

इसके बाद नक्सलियों ने सुपाय मुटकन की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. इस दौरान नक्सलियों ने सुपाय मुटकन के बड़े भाई जमादार मुटकन की भी पिटाई की है और वह जख्मी हो गया है. मृतक सुपाय मुटकन गांव का डाकुवा था. घटना की सूचना मिलने के बाद टोंटो थाना पुलिस मंगलवार को गांव पहुँची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये शाम तक चाईबासा लेकर पहुंची.

मालूम हो कि भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने दो दिन पहले शनिवार को गोईलकेरा थानाक्षेत्र के सुदूर क्षेत्र में स्थित लोवाबेड़ा गांव से एक वृद्ध ग्रामीण रांदो सुरीन को पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर गितिलपी मुख्य सड़क में लाकर गला रेतकर हत्या कर दी थी. मौके पर नक्सलियों ने तीन पोस्टर छोड़कर रांदो सुरीन पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया था. तीन दिनों में दो लोगों की नक्सलियों द्वारा हत्या किये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. क्षेत्र के गांवों में भय का माहौल कायम है.

Tags: Jharkhand news, Naxal attack

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *