खास बातें
- 2 साल से चल रही महादेव बेटिंग ऐप की जांच
- बघेल का आरोप-ED-IT के जरिए चुनाव लड़ रही बीजेपी
- छत्तीसढ़ चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला
रायपुर:
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Elections 2023) के बीच महादेव बेटिंग ऐप (Mahadev Batting App) का मामला जमकर उछल रहा है. इस केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को लेकर बड़ा दावा किया है. ईडी ने कहा है कि महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर ने भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए हैं. ईडी के इन आरोपों पर अब सीएम बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें
रायपुर में मीडिया से बात करते हुए जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ईडी के आरोपों पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, “17 नवंबर तक सब लोग इसका मजा लें. इससे (चुनावों पर) कोई असर नहीं पड़ेगा.” बघेल ने कहा, “मैं कह रहा हूं कि बीजेपी खुद चुनाव नहीं लड़ रही है. वो ईडी और आईटी के जरिए से चुनाव लड़ रहे हैं.”
#WATCH | Raipur: On Mahadev betting app case, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, “…Why has the Election Commission not taken cognizance of this? … A complaint will be sent from us…Investigation should be done for the tarnishing image… There are clear directions in the… pic.twitter.com/o1Iwdo1uoG
— ANI (@ANI) November 6, 2023
बीजेपी पर हमला करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा, “17 तारीख तक ऐसे ही कहानी आती रहेगी. कभी कोई नाम आएगा, कभी कुछ आएगा. बीजेपी को पता है कि वो हार रही है. इनको अपने आकाओं के लिए छत्तीसगढ़ की खदानें चाहिए. मैं हर बार कह रहा हूं कि बीजेपी खुद चुनाव नहीं लड़ रही है, वे ईडी और आईटी के जरिए चुनाव लड़ रहे हैं.”
महादेव ऐप समेत 22 सट्टेबाजी वाले ऐप्स और वेबसाइट पर रोक लगाने का आदेश
दरअसल, केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अनुरोध पर महादेव ऐप समेत 22 सट्टेबाजी वाले ऐप्स और वेबसाइट पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. ईडी ने अवैध सट्टेबाजी करवाने वाले इस ऐप के सिंडिकेट के खिलाफ जांच की है. इस मामले में जबरदस्त तरीके से छत्तीसगढ़ समेत कई जगहों पर छापेमारी भी की गई है और कई लोगों को दबोचा गया. इन सब कार्रवाइयों के बाद अब इस तरह के सट्टेबाजी वाले ऐप्स पर रोक लगाने का फैसला किया गया है.
ईडी दायर कर चुकी है मामले में चार्जशीट
महादेव बेटिंग ऐप मामले में ईडी ने 21 अक्टूबर को पहली चार्जशीट दायर की थी. इसमें कुल मिलाकर 14 लोगों को आरोपी बनाया गया था. इसमें बेटिंग ऐप के प्रमोटर्स सौरभ चंद्राकर और उसका सहयोगी रवि उप्पल शामिल हैं. ईडी ने रायपुर की पीएमएलए कोर्ट को बताया था कि उसने 41 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है. जांच एजेंसी का कहना था कि ये मामला 6000 करोड़ रुपये के घोटाले का है.
ये भी पढ़ें:-
“इन्होंने तो महादेव तक को नहीं छोड़ा”: छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
“वे अपने दम पर नहीं लड़ सकते, इसलिए…”: CM भूपेश बघेल का बीजेपी पर पलटवार
महादेव सट्टेबाजी ऐप सहित 22 गैरकानूनी ऐप और वेबसाइट किए गए ब्लॉक