लखेश्वर यादव/जांजगीर चांपा. जांजगीर जिला मुख्यालय के विवेक अग्रवाल अपनी मेहनत और ज्ञान के दम पर कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के महामंच तक पहुंच गए है. KBC की हॉट सीट पर बैठ कर उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Big B Amitabh bachhan) के सवालों का जवाब दिया. विवेक अग्रवाल लगातार 17 साल से केबीसी में जाने के लिए प्रयास कर रहे थे. केबीसी से लौटने के बाद नगर आगमन पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. विवेक के केबीसी के एपिसोड का प्रसारण 19 और 20 सितंबर को होगा. जिसका शहर के साथ ही जिलेवासियों को अब इसका बेसब्री से इंतजार है.
आपको बता दें कि जांजगीर नैला निवासी 37 साल के विवेक अग्रवाल (VIVEK AGARWAL) पिछले 17 साल से “कौन बनेगा करोड़पती” (KBC) में भाग लेने के लिए तैयारी कर रहे थे, लेकिन लंबे इंतजार के बाद इस साल उनको केबीसी के हॉट सीट तक पहुंचने का मौका मिल गया है. विवेक ने बताया कि अप्रैल माह में हुए आनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद उनका सलेक्शन ग्राउण्ड आडिशन के लिए हुआ था.
आतिशबाजी और ढोल नगाड़े के साथ हुआ स्वागत
मई महीने में मुंबई आडिशन में शामिल हुए और फास्टेस्ट फिंगर फस्ट में सवाल का सही जवाब देकर हाट सीट तक पहुंच गए. केबीसी के खेल में उन्होंने अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब दिया और कई रोचक चर्चाएं भी की. अपने शहर के बारे में भी बाते की है. जांजगीर नैला निवासी कमल सुल्तानियां के पुत्र विवेक अग्रवाल बर्तन व्यवसायी हैं. डीडी प्लाजा जांजगीर में उनकी महामाया मेटल शाप की दुकान है. विवेक का कहना है कि लगातार प्रयास करने से किसी भी काम में सफलता मिल सकती है. केबीसी में धन राशि जीतने से ज्यादा खुशी इस बात की है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ समय बीताने के साथ ही उनके सामने बैठकर चर्चा करने का मौका मिला. कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में भाग लेने के बाद जांजगीर आगमन पर विवेक का भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान विवेक के रिश्तेदारों, मोहल्लेवासियों और समाज के लोगों ने आतिशबाजी और ढोल नगाड़े के साथ जमकर स्वागत किया. घर में भी मां ने आरती उतारी और घर में बधाई देने लोगों का तांता लगा रहा.
.
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 12:13 IST