15 अगस्त का जश्न मनाने निकले थे 6 दोस्त, घर पहुंची दो की लाश

जांजगीर चांपा , लखेश्वर यादव.  15 अगस्त के दिन जांजगीर जिला मुख्यालय के हसदेव नदी में बने कुदरी बैराज डेम में 6 स्कूली छात्र घूमने आए गए थे. जिसमे से 2 छात्र देवेंद्र शर्मा (19 साल), ऋषभ ध्रुव (18 साल) हसदेव नदी में फोटो खींचाने के दौरान तेज बहाव के कारण गहरे पानी के अंदर चले गए. इससे दोनों की पानी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई है.

ग्रामीणों को सूचना मिली कि 2 युवक हसदेव नदी में बह गए है. ग्रामीण द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर सरपंच एवं ग्रामीणों की मदद से दोनों का शव नदी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने बताया की जांजगीर विवेकानंद स्कूल के 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 4 छात्र, 2 छात्रा कुल 6 स्टूडेंट घूमने के लिए कुदरी बैराज गए हुए थे. सभी ने सुबह 8 बजे स्कूल में झंडा फहराया कर घर चले गए. फिर खाना खाने के बाद दोपहर करीबन 2 बजे घर से घूमने की बात कहकर निकले.

करीबन 3 बजे सभी कुदरी बैराज पहुंचे हुए थे. इस दौरान देवेंद्र शर्मा और ऋषभ ध्रुव नदी में फोटो खिंचवाने के लिए उतरे हुए थे. उनकी फोटो ओम गुप्ता खींच रहा था. बैराज के सभी गेट खुले होने के कारण पानी का बहाव तेज था. इस दौरान देवेंद्र शर्मा बहने लगा. जिसे बचाने के दौरान ऋषभ ध्रुव नदी के तेज बहाव में बह गया और दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई है.

पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को सरपंच आर के यादव और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकल गया. पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेजा गया. देर शाम होने के कारण पोस्टमार्टम आज बुधवार को किया गया और शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

इस हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजनों के साथ स्कूल परिवार में शोक की लहर छा गई. स्कूल के टीचर्स ने बताया कि 15 अगस्त की सुबह देवेंद्र शर्मा और उसके साथी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल में ध्वज फहराने के बाद प्रसाद वितरण में उपस्थित थे. इसके बाद स्टॉफ से मिलकर निकल गए. शाम को देवेंद्र और ऋषभ के निधन कि सूचना पा कर बहुत दुख हुआ.

देवेंद्र शर्मा मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है. जांजगीर में उसका परिवार प्रतिष्ठित व्यापारी है. देवेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के बाद राजस्थान ले जाया जायेगा. दूसरा मृतक ऋषभ ध्रुव नैला का रहने वाला है.

Tags: Chhattisgarh news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *