14 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी छपरा- लखनऊ एक्सप्रेस, इन ट्रेनों का रूट बदला

विशाल कुमार/छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाला बिहार के छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया गया है. पीआरओ अशोक कुमार ने कहा कि रेलवे द्वारा परिचालनिक सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी जंक्शन यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नॉन इण्टरलॉक- नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण यह निर्णया लिया गया है. जिस वजह से ट्रेनों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन और नियंत्रण कर चलाने का निर्णय लिया है.

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के द्वारा गाड़ी संख्या- 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या-15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक निरस्त कर दिया गया है. वहीं छपरा से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस फर्रूखाबाद के स्थान पर लखनऊ जंक्शन में 07.50 यात्रा समाप्त करेगी, जबकि यह गाड़ी ऐशबाग से फर्रूखाबाद के मध्य निरस्त रहेगी. फर्रूखाबाद से 21 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या- 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस फर्रूखाबाद के स्थान पर लखनऊ जंक्शन से 19.20 बजे चलायी जायेगी. यह गाड़ी फर्रूखाबाद से ऐशबाग के मध्य निरस्त रहेगी.

Tags: Bihar News, Chapra news, Indian railway, Train 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *