नई दिल्ली. एक 10 साल के बच्चे के द्वारा मुंबई एयरपोर्ट पर बम की हॉक्स कॉल करने का मामला सामने आया है. मुंबई से 250 किलोमीटर दूर सतारा के रहने वाले एक बच्चे ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम होने की बात पुलिस इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके बताई. आनन फानन में मुंबई पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद इसे हॉक्स कॉल घोषित कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक कॉल करने वाले बच्चे का कहना था कि 10 घंटे बाद उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट में बम प्लांट किया गया है.
यह मामला एक छोटे बच्चे से जुड़ा है, जिसके चलते पुलिस उसपर कोई एक्शन नहीं ले सकती है. आमतौर पर इस तरह की हॉक्स कॉल करने पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करती है. हालांकि बच्चों से जुड़े इस तरह के मामलों में उनके माता-पिता के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है ताकि वो अपने बच्चों को ऐसी गतिविधियों को अंजाम देने से रोकें. साथ ही जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत एक्शन लेने का विकल्प भी पुलिस के पास है.
यह भी पढ़ें:- मिशन चंद्रयान-3: चांद से आया प्रज्ञान का पहला VIDEO! देखें लैंडर विक्रम से निकल चंद्रमा पर कैसे उतरा रोवर
मुंबई में हॉक्स कॉल का यह कोई पहला मामला नहीं है. करीब एक महीने पहले मुंबई पुलिस को ऐसी ही एक हॉक्स कॉल मिली थी. तब 2008 में हुए 26/11 बम धमाकों की तर्ज पर ही अटैक करने की बात कही गई थी. इसी तर्ज पर एक हॉक्स कॉल के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई थी. कॉलर उत्तर-प्रदेश के सीएम योगी अदित्यानाथ को जान से मारने की धमकी भी दे चुके हैं.
.
Tags: Crime News, Mumbai airport, Mumbai News
FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 12:31 IST