अभिनव कुमार/दरभंग. 10वीं और 12वीं फेल हैं तो आपके लिए रोजगार का सुनहरा अफसर है. दरभंगा में विभिन्न पदों पर 1200 सीट पर बहाली होगी. विशेष जानकारी देते हुए नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने बताया कि एसआईएस कमान्डेन्ट क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र, मुजफ्फरपुर द्वारा दरभंगा जिला में केवल पुरूष अभ्यर्थियों के लिए सुरक्षा कर्मी, सुपरवाइजर एवं जीटीओ सुरक्षा अधिकारी के 1,200 रिक्तियाँ अधिसूचित की गई है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा कर्मी के 1,000 रिक्तियाँ के लिए योग्यता 10वीं पास / फेल, सुपरवाइजर के 100 रिक्तियां के लिए योग्यता 12वीं पास / फेल तथा जीटीओ सुरक्षा अधिकारी के 100 रिक्तियां के लिए योग्यता स्नातक पास निर्धारित किया गया है. इसमें सफल अभ्यर्थियों को15000 से लेकर 27000 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा.
जबकि उक्त तीनों पदों यथा सुरक्षा कर्मी, सुपरवाइजर तथा जीटीओ सुरक्षा अधिकारी के लिए उम्र सीमा 21 वर्ष से 37 वर्ष निर्धारित है. नियोजक द्वारा सुरक्षा कर्मी को प्रतिमाह 15,500 से 20,500 रुपये वेतन दिया जाएगा. वहीं सुपरवाइजर को प्रतिमाह 18,500 से 25,000 रुपये तथा जीटीओ सुरक्षा अधिकारी को प्रतिमाह 27,500 रुपये वेतन दिया जाएगा. उक्त तीनों पद के आवेदकों को पूरे भारत में कहीं भी रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
इन प्रखंडों में तिथिबार शिविर का होगा आयोजन
दरभंगा जिला अन्तर्गत प्रखण्ड में तिथिवार पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें 04 सितम्बर को अलीनगर प्रखण्ड में, 05 सितम्बर को कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड में, 07 सितम्बर को बिरौल प्रखण्ड में, 08 सितम्बर को हनुमाननगर प्रखण्ड में पंजीकरण शिविर लगेगा. इस शिविर में भाग लेकर अपनी बेरोजगारी दूर करें.
.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Job, Local18
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 15:11 IST