स्टार स्पोर्ट्स पर नहीं, इस चैनल पर होगा Ind vs Eng के Live मैचों का प्रसारण, कब शुरू होंगे मुकाबले?

नई दिल्ली. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है. इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आ रही है. जहां भारत को 5 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. अगर आप भी इन सभी पांच मैचों का लुत्फ लाइव देखकर उठाना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़े. हम आपको बताएंगे कि आप इन मैचों का लाइव लुत्फ कैसे, कब और कहां उठा सकते हैं.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. वहीं, टॉस सुबह 9 बजे हो जाएगा. टेस्ट सीरीज के मुकाबलों का लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स या हॉटस्टार एप पर नहीं उठा पाएंगे. स्पोर्ट्स 18 भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों का भारत में सीधा प्रसारण करेगा. वहीं, इंटरनेट के जरिए मैच का लुत्फ आप जियो सिनेमा एप के जरिए उठा पाएंगे.

कौन हैं करीम जनत? जिनके 1 ओवर में रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने 36 रन लूट मचाया धमाल

इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी-मार्च में भारत को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में , दूसरा 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में, तीसरा 15 फरवरी से राजकोट में , चौथा 23 फरवरी से रांची में और पांचवा 7 मार्च से धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा. आखिरी बार जब दोनों टीमें 2022 में भिड़ी थी तो 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई थी.

विराट कोहली के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इस मामले में सचिन तेंदुलकर की कर ली बराबरी, जहीर, कुंबले भी…

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, एस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान.

इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड

Tags: India vs Engalnd, Team india

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *