सोलापुर में दो पिटबुल टेरियर्स के हमले में मजदूर गंभीर रूप से घायल

pitbull

प्रतिरूप फोटो

Google Creative Common

सोलापुर एमआईडीसी पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा,‘‘ कुत्तों के इस हमले में मजदूर आशिक मुल (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी चीखें सुनकर आए लोगों ने कुत्तों को डराने के लिए उन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।

महाराष्ट्र के सोलापुर शहर में दो पिटबुल टेरियर्स कुत्तों के हमले में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार अपराह्न की है, जब लक्ष्मी नारायण टॉकीज के पास कुत्ते एक बंगले में घुस गए।

सोलापुर एमआईडीसी पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा,‘‘ कुत्तों के इस हमले में मजदूर आशिक मुल (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी चीखें सुनकर आए लोगों ने कुत्तों को डराने के लिए उन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। किसी ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया।’’

उन्होंने कहा,‘‘ मुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुत्तों के मालिक पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत जानवर के संबंध में लापरवाही बरतने, दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से गंभीर चोट पहुंचाने और अन्य अपराधों का आरोप लगाया गया है। ’’
इस घटना के सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *