शारदीय नवरात्रि कल से शुरू, इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापना, मां की बरसेगी कृपा 

कुंदन कुमार/गया. अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरुआत होती है. इस नवरात्र को शारदीय नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू धर्म में इस नवरात्रि का विशेष महत्व है. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपो की पूजा की जाती है. वर्ष 2023 मे शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है. महाष्टमी व्रत और पूजन 22 अक्टूबर के दिन रखा जाएगा. नवमी एवं दशमी 23 अक्टूबर को मनाई जाएगी. नवरात्रि के 10वें दिन 24 अक्टूबर को दशहरा वाले दिन मां दुर्गा का विसर्जन किया जायेगा.

15 अक्टूबर को कलश किया जाएगा स्थापित
अश्विन शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि से मां दुर्गा भवानी के परम पावन शारदीय नवरात्रि का आंरभ होता है. इन नौ नवरात्रि की क्रमशः नौ देवियां होती है. जिसमें पहली शैलपुत्री, दूसरी ब्रह्मचारिणी, तृतीय चंद्रघण्टा, चौथी कूष्माडा, पांचवीं स्कंदमाता, छठी कात्यायनी, सातवीं कालरात्रि, आठवीं महागौरी तथा नवीं माता का नाम सिद्धिदात्री है. 15 अक्टूबर को इस बार कलश स्थापित किया जाएगा. कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त के बारे में जानकारी देते हुए गया मंत्रालय वैदिक पाठशाला के पंडित राजा आचार्य ने आगे बताया.

यह है शुभ मुहूर्त
माता दुर्गा का कलश स्थापना के लिए शुभ योग तथा हस्त नक्षत्र से युक्त प्रतिपदा तिथि होनी चाहिए. परन्तु वर्ष 2023 मे 15 अक्टूबर प्रथम नवरात्र वाले दिन चित्रा नक्षत्र सायंकाल 6:12 तक और वैधृति योग सुबह 10:24 तक तत्पश्चात अन्य अशुभ योग विष्कुम्भ योग चल रहा है. यह अशुभ माना जाता है. तब ऐसे में शुभ अभिजीत मुहूर्त में ही घटस्थापन करना उपयुक्त रहेगा. 15 अक्टूबर को अभिजीत मुहूर्त 11:38 पूर्वाहन सें प्रारंभ होकर 12:23 अपराह्न तक चलेगा. अतः नवरात्र पूजन अर्थात घटस्थापन इसी अवधि मे करना ही श्रेष्ठ रहेगा.

शारदीय नवरात्रि 2023 तिथियां
15 अक्टूबर– मां शैलपुत्री (पहला दिन) प्रतिपदा तिथि
16 अक्टूबर– मां ब्रह्मचारिणी (दूसरा दिन) द्वितीया तिथि
17 अक्टूबर – मां चंद्रघंटा (तीसरा दिन) तृतीया तिथि
18 अक्टूबर– मां कुष्मांडा (चौथा दिन) चतुर्थी तिथि
19 अक्टूबर– मां स्कंदमाता (पांचवा दिन) पंचमी तिथि
20 अक्टूबर– मां कात्यायनी (छठा दिन) षष्ठी तिथि
21 अक्टूबर– मां कालरात्रि (सातवां दिन) सप्तमी तिथि
22 अक्टूबर– मां महागौरी (आठवां दिन) दुर्गा अष्टमी
23 अक्टूबर– महानवमी, (नौवां दिन) शरद नवरात्र व्रत दशमी तिथि पारण
24 अक्टूबर– मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, (दशहरा)

Tags: Bihar News, Dharma Aastha, Durga Pooja, Gaya news, Navratri, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *