वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से पहले अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी, 2 मिनट स्टॉपेज

शिखा श्रेया/रांची. रांची से पटना जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाली यात्रियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. इस ट्रेन को बिहार के एक स्टेशन में स्टॉपेज दी गई है. दरअसल, रांची से जहानाबाद जाने वाले यात्रियों की बहुत बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि, बिहार के जहानाबाद स्टेशन में रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का ठहराव होगा. जिससे यात्रियों को आवाजाही में काफी सहूलियत होगी.

रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा यह सुनिश्चित किया गया हैं कि यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 22349/22350 पटना – रांची – पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का दानापुर मंडल के जहानाबाद स्टेशन पर अगले आदेश तक प्रायोगिक ठहराव होगा.

   ये रहेगा ठहराव का समय
– ट्रेन संख्या 22349 पटना – रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का यात्रा प्रारम्भ दिनांक 01.03.2024 से जहानाबाद स्टेशन पर आगमन 07:34 बजे एवं प्रस्थान 07:36 बजे होगा .

– वापसी में ट्रेन संख्या 22350 रांची – पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का यात्रा प्रारम्भ दिनांक 01.03.2024 से जहानाबाद स्टेशन पर आगमन 21:25 बजे एवं प्रस्थान 21:27 बजे होगा .अन्य सभी स्टेशनों पर ट्रेन की समय सारणी पूर्ववत रहेगी .

रांची रेल मंडल के हटिया – ओड़गा रेलखंड के अंतर्गत महाबुआंग स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नांकित ट्रेनें रद्द रहेंगी-

1. ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया- झारसुगुड़ा- हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 02.03.2024 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 05.03.2024 तक रद्द रहेगी.

2. ट्रेन संख्या 08149/08150 हटिया – राउरकेला – हटिया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 02.03.2024 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 05.03.2024 तक रद्द रहेगी .

 ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन
• ट्रेन संख्या 18452 पुरी – हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 04.03.2024 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 2 घंटे विलंब से पुरी से प्रस्थान करेगी.

Tags: Indian railway, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news, Train 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *