लो..अब ऐसा दिखेगा पटना का मौर्या लोक, स्वर्गलोक जैसा होगा नजारा, जानें डिटेल्स

उधव कृष्ण/पटना:- पटना के प्रसिद्ध मौर्या लोक अब बदले स्वरूप में नजर आएगा. दरअसल पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मौर्या लोक परिसर और उसके भवन के पुनर्विकास का काम शुरू कर दिया गया है और इसकी शुरूआत मौर्या टावर में हुई है. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि मौर्या टावर में निर्माण का कार्य कमोवेश 02 महीने में पूर्ण कर लिया जाएगा. वहीं मौर्या लोक परिसर के सभी प्रोजेक्ट को पूरा करने में तकरीबन 09 महीने का समय लगेगा. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर मौर्या लोक परिसर की सूरत पूरी तरह से बदल जाएगी. बताते चलें कि पूरे परिसर को नया रूप देने में 14.73 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है.

बच्चों के लिए तैयार होगा वर्चुअल गेमिंग जोन
बता दें कि मौर्या टावर में छठे फ्लोर पर 35 लाख 12 हजार रुपये खर्च कर वर्चुअल गेमिंग जोन का निर्माण किया जाएगा. इस आधुनिक गेमिंग जोन में आठ मॉडर्न गेमिंग उपकरण लगेंगे. ये वर्चुअल गेमिंग जोन विशेषकर बच्चों के मनोरंजन के लिए ही समर्पित होगा. वहीं मौर्या टावर के सातवें फ्लोर पर एक रूफ टॉप रेस्टूरेंट और सभागार भवन भी बनाया जाएगा. इसके साथ ही पीपीपी मोड में एक सिनेमा हॉल का भी निर्माण होगा, जिसमें एकसाथ 150 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता होगी. इसके अलावा मौर्या लोक की सड़कें भी दुरुस्त की जाएंगी और मौर्या लोक को आकर्षक लाइटों से भी सजाया जाएगा.

नोट:- खेत में छोड़ा चप्पल, दूर फेंका मोबाइल…अपहरण का रचा ऐसा ड्रामा, पुलिस का भी चकरा गया दिमाग

जिम और योग सेंटर भी बनेगा
वहीं मौर्या लोक के ब्लॉक- ए में जिम और वेलनेस सेंटर बनाया जाएगा. जबकि ब्लॉक- बी भवन में रूफटॉफ ग्रीन गार्डेन बनाया जाएगा. इस गार्डेन का क्षेत्र लगभग 2300 वर्ग मीटर का होगा. जबकि 5000 वर्ग फीट में वेलनेस सेंटर बनेगा और 1500 वर्ग फीट में जिम की सुविधा होगी. इसके साथ ही 3500 वर्ग फीट में योगा के लिए भी व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा सोलर पैनल का क्षेत्र 1145 वर्ग फीट में होगा और कार्यालय 630 वर्ग फीट में बनेगा.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *