ये महिला गाय के गोबर से बना रही ज्वैलरी, सजावटी प्रोडक्ट, देखें Video

सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर. सरकार गायों के संरक्षण को लेकर तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन शाहजहांपुर की सरकारी शिक्षिका पूजा गंगवार गौ संरक्षण को अपने तरीके से बढ़ावा दे रही हैं. पूजा गंगवार को गाय के गोबर से उत्पाद बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी पटेल सम्मानित कर चुकी है. इतना ही नहीं पूजा गंगवार कृषि विश्वविद्यालयों मे भी महिलाओं को गाय के गोबर से प्रोडक्ट बनाने का प्रशिक्षण भी दे चुकी हैं.

पूजा गंगवार तिलहर ब्लाक के राजनपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बतौर सहायक अध्यापक कार्यरत हैं. स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के बाद वह अपनी गौशाला पहुंच जाती हैं, जहां उन्होंने लगभग 40 गाय पाल रखी है. यह वो गाय हैं जिनका कोई अपना नहीं था, लेकिन पूजा गंगवार ने इन गायों को पाला, उनकी सेवा की और अब गाय के गोबर से प्रोडक्ट तैयार करती हैं. पूजा का कहना है कि जिस गोबर को सरकार 2 रुपए किलो खरीदने की बात कर रही है, उसी दो रुपए किलो के गोबर से वह एक हजार रुपए के प्रोडक्ट तैयार कर देती हैं. पूजा गंगवार घर की शोभा और सजावट वाले हैंगिंग प्रोडक्ट, टेबल प्रोडक्ट (टेबल पर रखने वाला सजावटी समान), नेम प्लेट के साथ-साथ महिलाओं के कान और गले में पहनने वाली ज्वेलरी तैयार करती हैं.

ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं गोबर से बने प्रोडक्ट 

पूजा का मानना है कि गौ सेवा करना हिंदू धर्म दृष्टि से तो महत्वपूर्ण है ही साथ ही वह गाय के गोबर को व्यवसायिक तौर पर भी इस्तेमाल कर रही हैं. पूजा गंगवार ने गाय के गोबर से बने प्रोडक्ट की बिक्री के लिए अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और मीसो समेत कई प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन कराया है. जहां वह इसकी ऑनलाइन बिक्री करती है. पूजा गंगवार का मानना है कि निराश्रित घूमने बाली गायों को अगर हम संरक्षण देंगे तो यह महिलाओं के लिए आय का साधन तो बनेंगे ही साथ ही इससे महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा. पूजा के सराहनीय कार्य से जिले के अफसर भी उनकी सराहना करते हैं. जिला प्रशासन का कहना है कि जल्द ही खादी ग्रामोद्योग के माध्यम से पूजा गंगवार के प्रोडक्ट का रजिस्ट्रेशन करवाकर, इसे कुटीर उद्योग के रूप में विकसित किया जाएगा. जिसमें जिला प्रशासन भी उनका पूरा सहयोग करेगा.

Tags: Local18, Shahjahanpur News, UP news, Women Achiever

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *