यूरिक एसिड का पक्का घरेलू इलाज हो सकता है ये रामबाण नुस्खा, रोज दूध में मिलाकर पी लें ये चीज, दो हफ्ते में भूल जाएंगे हड्डियों के सारे दर्द

यूरिक एसिड का पक्का घरेलू इलाज हो सकता है ये रामबाण नुस्खा, रोज दूध में मिलाकर पी लें ये चीज, दो हफ्ते में भूल जाएंगे हड्डियों के सारे दर्द

यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए घरेलू उपाय | Home remedies to control uric acid

खास बातें

  • यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए घरेलू उपाय
  • बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए अंजीर और दूध के फायदे
  • घर पर कैसे बनाएं अंजीर वाला दूध | How to make fig milk at home

 Fig Milk Health Benefits for Uric Acid: कई लोगों को बदन में हमेशा दर्द रहता है और सूजन भी होती है, ऐसे लोगों को डॉक्टर यूरिक एसिड का टेस्ट कराने की सलाह देते हैं. अक्सर ऐसे मामलों में देखा गया है कि जिन लोगों को ये समस्या हो रही होती है, उनका प्यूरीन बढ़ा हुआ होता है. यही उनकी इस पूरी समस्या की जड़ होता है. प्यूरीन प्रोटीन से वेस्ट की तरह निकलता है और हड्डियों के बीच जमने लगता है. इसके बाद धीरे-धीरे सूजन आने लगती है और दर्द भी बढ़ जाता है. आज हम आपको इसे कम करने का तरीका बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें

मूर्ख लोगों की पहचान मानी जाती हैं ये 5 आदतें, आपके आसपास किसी में हैं तो नहीं!

यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए घरेलू उपाय | Home remedies to control uric acid |  Fig Milk Health Benefits

बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए अंजीर और दूध के फायदे | Doodh Anjeer ke Fayde

  1. आप कई ऐसी चीजों का सेवन कर सकते हैं, जो प्यूरीन की मात्रा को कम कर सकते हैं.
  2. इससे आपको फायदा भी मिलेगा और आगे ऐसी दिक्कत भी नहीं होगी.
  3. अगर आपको हाई यूरिक एसिड है तो आपको अंजीर के साथ दूध पीना चाहिए.
  4. अंजीर में कई ऐसे गुण होते हैं, जो पेट की समस्याओं को दूर करते हैं.
  5. दूध के साथ इसे लेने से यूरिक एसिड कम होता है.

Symptoms Of Cervical Cancer: 10 वार्निंग साइन जो करते हैं सर्वाइकल कैंसर की ओर इशारा, जानें सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती 10 लक्षण

यूरिक एसिड लेवल को कम करने में कैसे मदद करता है अंजीर और दूध, प्यूरीन की मात्रा को करता है कम

अंजीर फाइबर से भरपूर होता है, वहीं जब आप इसे दूध के साथ लेते हैं तो इसका फाइबर और ज्यादा बढ़ जाता है. जब आप दूध में भीगे अंजीर खाते हैं तो आपके पेट में मौजूद प्यूरीन के कण इससे चिपक जाते हैं और मल के रास्ते बाहर आते हैं. ये प्रोसेस लगातार चलता है और इससे यूरिक एसिड की समस्या खत्म हो सकती है.

घर पर कैसे बनाएं अंजीर वाला दूध | How to make fig milk at home

अगर आप दूध लेना पसंद नहीं करते तो इसमें टेस्ट एड करने के लिए केसर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब जान लेते हैं कि दूध और अंजीर बनाना कैसे है. तो सबसे पहले आपको एक गिलास दूध को उबाल लेना है. इसमें आप 3 से 4 सूखे अंजीर डालें. अब स्वाद, खुशबू और रंग के लिए केसर एड करें. आप अंजीर को आधा कप गर्म पानी में भिगोकर और फिर आधा कप दूध के साथ उबालकर भी पेय को पतला कर सकते हैं.

हर महीने पीरियड्स आने से पहले लड़कियों में दिखते हैं ये 5 लक्षण, जान लें Period/मासिक धर्म के Symptoms

किस तरह करें अंजीर और दूध का सेवन 

आप इसे दूसरे तरीके से भी बना सकते हैं. अगर आपको बेहतर नतीजा चाहिए तो आप इसे रातभर भिगोकर रख लें, यानी रात में दूध में दो से तीन अंजीर भिगो दें, इसके बाद सुबह इस दूध को अंजीर के साथ पिएं. जिन लोगों को दूध से तकलीफ है वो अंजीर का पानी भी पी सकते हैं, अंजीर को रात में पानी में भिगोकर रख लें और फिर इस पानी को अंजीर के साथ लें. आप लगातार कुछ हफ्तों तक इसका सेवन करें, आपको यूरिक एसिड की समस्या से आराम मिलेगा.

How to Clean Your Vagina and Vulva | बेटी को सिखाएं प्राइवेट पार्ट (Private Part) की सफाई कैसे करे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *