यहां में पूजा के साथ पिकनिक का भी लें मजा,फैमिली के साथ करें एंजॉय

 परमजीत कुमार/देवघर.वैसे यह देवघर अध्यात्मिक नगरी के नाम से जाना जाता है क्युकी यहां 12 ज्योतिर्लिंग मे से एक बाबा बैद्यनाथ विराजमान है. लेकिन इसके साथ साथ कई पिकनिक स्पॉट है जहाँ आप पुजा करने के बाद इन जगहों पर घूमकर नया साल का जश्न मना सकते है. फिर चाहे वो पहाड़ हो, डैम हो, या फिर पार्क.जैसे ही नया साल को आने मे कुछ दिन शेष बचतते है लोग अपने कामो से समय निकालकर परिवार, दोस्त, सगे संबंधी के साथ निकल जाते है.

किसी अच्छी जगहों पर पिकनिक मनाने है वही नया साल लोग पुजा आराधना के साथ शुरुआत करना चाहता है. शायद इसी कारण वस देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर मे पुजा आराधना के लिए लाखों की संख्या मे भक्त पहुंचते है. वहीं पुजा आराधना करने बाद कई लोगों को देवघर घूमने की भी इच्छा होती है लेकिन अच्छे अच्छे पर्यटक स्थलो की जानकारी नहीं होने के कारण वो घूम नहीं पाते. देवघर मे बाबा बैद्यनाथ मंदिर के अलावे किन किन जगहों पर घूम कर मौज मस्ती कर सकते है ये आपको बताते है.

पुजा करने के बाद देवघर के इन जगहों पर घूमकर मना सकते है पिकनिक:-

त्रिकुट पर्वत
देवघर दुमका मैन रोड स्थित त्रिकुट पर्वत पुरे संथाल प्रगना का सबसे बड़ा पहाड़ है. यहां हरे भरे जंगल के साथ साथ कई वन्यजीव प्राणी भी मिल जायेंगे. वही लोकेशन की बात करे तोह जसीडीह स्टेशन से 23किलोमीटर की दुरी पर यह पहाड़ स्थित है और बैद्यनाथधाम मंदिर से यह 15किलोमीटर की दुरी पर स्थित है.Trikut Parvat https://maps.app.goo.gl/BQCYh5xeMZGaK7fN9

तपोवान
यह देवघर का सबसे मनोरम दृश्य मे से एक है.यहां पहाड़ के साथ साथ कई गुफाये भी मिल जाएगी. अगर आपको परिवार के साथ पिकनिक मनाना चाहते है तोह यह जगह आपके लिए सबसे उतम जगह है.लोकेशन की बात करे तोह यह जसीडीह स्टेशन से 20किलोमीटर की दुरी पर स्थित है और अगर बाबा बैद्यनाथ मंदिर से बात करे तोह यह 10किलोमीटर की दुरी पर स्थित है.https://maps.app.goo.gl/b4xZjbS7XJCcP2E48

नंदन पहाड़
देवघर जिला का सबसे पुराना और मनोरंजन से भरपूर पार्क है. यहां से सूर्यदेय के साथ साथ सूर्यास्त का दृश्य काफी मनोरम होता है. वही बच्चो के मनोरंजन के लिए सभी प्रकार के उपकरण मौजूद है अगर आप यहां परिवार या दोस्त या सगे संबंधी के साथ नया साल का पिकनिक मनाना चाहते है तोह आपके लिए सबसे बढ़िया जगह है. वही लोकेशन की बात करे तोह यह जसीडीह स्टेशन से 06किलोमीटर की दुरी पर स्थित वही बाबा बैद्यनाथ मंदिर से 03किलोमीटर की दुरी पर स्थित है.
https://maps.app.goo.gl/eZTWtV2XgQrwFLcu9

पुनासी डैम
पुनासी डैम एक पिकनिक स्पॉट के रूप मे उभर रही है. कई लोगों को शहर के शोर शराबे से दूर एकांत मे पिकनिक मनाना पसंद है.यहां पिकनिक के साथ सुंदर डैम का व्यू मिलेगा.वही अगर लोकेशन की बात करे तोह जसीडीह स्टेशन से 15किलोमीटर की दुरी पर स्थित है और बैद्यनाथधाम मंदिर से पुनासी डैम की दुरी 20किलोमीटर की दुरी पर स्थित है.https://maps.app.goo.gl/yqff3jU8oscQX76z6

दिघरिया बायोडाइवर्सिटी पार्क
देवघर मे हाल ही मे बायोडाइवसिटी पार्क त्यार किया गया है. यहां दिघरिया पहाड़ के घने जंगल सेलानियों को काफी रोमांचित करता है.यहां दुर्लभ रंग बिरंगी पक्षि आपको देखने को मिल जायेंगे इसके साथ ही जगह जगह बैठने की भी सुविधा है.अगर लोकेशन की बात करे तोह यह बाबा बैद्यनाथ मंदिर से 17किलोमीटर की दुरी पर स्थित है और जसीडीह स्टेशन से इसकी दुरी 8किलोमीटर की है.
https://g.co/kgs/7r1E1R

Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *