हाइलाइट्स
दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी केरल और लक्षद्वीप के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना.
अरुणाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश की संभावना.
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत के मौसम ने एक बार फिर अपना रुख बदल लिया है. पहाड़ों पर बारिश, बर्फबारी और नए पश्चिमी विक्षोभ के आगमन के चलते मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों में उत्तर भारत के कई इलाकों का न्यूनतम तापमान पांड डिग्री से नीचे चले जाने की आशंका है. आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति अभी जम्मू-कश्मीर से सटे उत्तर की ओर बनी बनी हुई है. यहां पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश और बर्फबारी भी हुई है.
इसके कारण हरियाणा, राजस्थान, पंजाब एवं पश्चिमी यूपी के आसपास ठंड में तेजी से वृद्धि हो रही है. वहीं पूर्वांचल और बिहार के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान लगातार कम हो रहा है. जबकि दक्षिण राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. 18 दिसंबर के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी केरल और लक्षद्वीप के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु के बाकी हिस्सों और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है. पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है और उसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा. दिल्ली में इन दिनों दिन के वक्त तेज धूप होने के कारण ठंड का असर कम दिख रहा है. लेकिन यह स्थिति ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली है. अगले हफ्ते से रातें और सर्द होती चली जाएंगी. 22 दिसंबर के बाद अधिकतम तापमान में भी गिरावट का दौर शुरू होगा, जो दिसंबर के शुरू से ही स्थिर बना हुआ है.
आईएमडी के अनुसार पंजाब और हरियाणा के जिन इलाकों में कोहरे की स्थिति है, वहां और घना हो सकता है. रात के वक्त विजिबिलटी शून्य हो सकती है. 20 दिसंबर के बाद राजधानी दिल्ली में कोहरे का एक और दौर शुरू हो सकता है.
.
Tags: IMD alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 05:38 IST