मोदी सरकार, जो कहती है, वही करती है – धीरेंद्र सिंह

प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने हर उस पात्र व्यक्ति को छत उपलब्ध कराई है, जिसका सपने न जाने, वह कितने वर्षों से देख रहा था। इसके लिए केंद्र सरकार ने न तो जाति देखी और नहीं धर्म देखा, सिर्फ पात्रता के आधार पर पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत आदि अनेकों महत्वपूर्ण योजनाएं उपलब्ध कराई गई है। 

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आज दिनांक 04 दिसंबर 2023 को नगर पंचायत रबूपुरा द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों और क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहूति  देने वाले रणबाकुरों ने, देश को आज़ाद कराने के साथ साथ एक मजबूत और विकसित भारत का, जो सपना देखा था, सही मायने में उस सपने को साकार करने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी दृढ़ संकल्पित हैं।

 

वर्ष 2014 में इस मुल्क की बागडोर, जब से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने संभाली है, तभी से इन्होंने इस देश की तस्वीर को बदलने का काम आरंभ किया। तत्कालीन केंद्र की सरकारों में गरीबों की योजनाएं उनके पास तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देती थी, लेकिन आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में योजनाएं धरातल पर लाई जा रही है।”

 

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि “देश की महिलाओं को मुख्य धारा में लाने के लिए, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक ऐसा अधिनियम दिया है, जिससे महिलाये भी राजनैतिक क्षेत्र में आगे आकर देश के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी कर सकें।”

इस मौके पर उप जिलाधिकारी जेवर श्री अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार जेवर श्री विवेक सिंह भदौरिया, नगर पंचायत रबूपुरा के चेयरमैन श्री शशांक सिंह, सभासद श्री रोहित सिंघल, तरीकत खांन, सुनील तायल, प्रेम कुमार आदि के साथ साथ जीएस राघव, राकेश राघव, संजय चौहान, सुशील शर्मा आदि मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *