मैं 6 महीने से…CJI चंद्रचूड़ भी आयुर्वेद के हैं फैन, बताया फिटनेस का ‘सीक्रेट’

नई दिल्‍ली. प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने गुरुवार को कहा कि वह आयुर्वेद के समर्थक हैं और लोगों को समग्र रूप से स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए. वह उच्चतम न्यायालय परिसर में आयुष समग्र कल्याण केंद्र के उद्घाटन के मौके पर एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर आयुष, बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल तथा आयुष राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई भी उपस्थित थे.

हाईकोर्ट और अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के बीच आयुष समग्र कल्याण केंद्र की स्थापना, संचालन और विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करने के संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए. न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मेरे लिए यह एक संतोषजनक क्षण है. जब से मैंने सीजेआई का पद संभाला है तब से मैं इस पर काम कर रहा हूं. मैं आयुर्वेद और समग्र जीवनशैली का समर्थक हूं.’’

यह भी पढ़ें::- कार से आ रही थी अजीब आवाजें, मालिक करता रहा इग्‍नोर, एक दिन बोनट खोला, फिर जो मिला फटी रह गई आंखें

सीजेआई ने कहा, ‘मैं योग करता हूं. आज सुबह 3:30 बजे मैं योग करने के लिए उठा था. इसके अलावा, पिछले 5 महीनों से शाकाहारी खाना खा रहा हूं. मैं जीवन के एक समग्र तरीके पर ध्यान देने की कोशिश कर रहा हूं, जो निश्चित रूप से आप जो खाते हैं और अपने शरीर में क्या डालते हैं, उससे शुरू होता है.’

'मैं पिछले 6 महीने से…', CJI चंद्रचूड़ भी आयुर्वेद के हैं बड़े फैन, पहली बार बताया अपनी फिटनेस का 'सीक्रेट'

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास 2000 से अधिक कर्मचारी हैं और हमें न केवल न्यायाधीशों और उनके परिवारों के लिए, बल्कि स्टाफ सदस्यों के लिए भी जीवन जीने का एक समग्र स्वरूप देखना चाहिए. मैं अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के सभी चिकित्सकों का बहुत आभारी हूं.’’ उच्चतम न्यायालय परिसर में आयुष समग्र कल्याण केंद्र एक अत्याधुनिक सुविधा है जो शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक कल्याण के लिए समग्र देखभाल उपलब्ध कराती है. यह शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों और कर्मचारियों के समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है.

Tags: DY Chandrachud, Justice DY Chandrachud, Supreme Court

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *