मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम को मिला नया कोच, अब खिलाड़ियों के प्रैक्टिस में आएगी तेजी

विशाल भटनागर/ मेरठः कैलाश प्रकाश स्टेडियम में विभिन्न जनपदों से बेहतर क्रिकेट प्रशिक्षण के लिए आए युवा खिलाड़ियों को थोड़ी राहत मिल गई है. यहां आने वाले खिलाड़ीपिछले 5 माह से बिना कोच के ही क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहे थे. उन्हें अब क्रिकेट की बारीकियां सीखने के लिए अस्थाई तौर पर पूर्व स्पोर्ट्स ऑफिसर और क्रिकेट कोच सुमरीश सोमल द्वारा क्रिकेट का प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है. ताकि जब तक कोई स्थाई कोच की नियुक्ति न हो. तब तक इन युवाओं की क्रिकेट सीखने में कोई दिक्कत न हो.

कैलाश प्रकाश स्टेडियम में विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण युवाओं को दिए जाते हैं. बलिया, बनारस, लखनऊ, बहराइच सहित अन्य जनपदों के युवा मेरठ केहॉस्टल में रहकर भी क्रिकेट सीखते हैं. लेकिन पिछले 5 माह से यहां कोई क्रिकेट कोच तैनात नहीं है. क्योंकि जो पहले यहां क्रिकेट कोच थे. उनका प्रमोशन होने के कारण ट्रांसफर हो गया. उसके बाद एक कोच आए लेकिन वह भी दो से तीन दिन हीप्रैक्टिस करा पाए. जिससे युवाओं को दिक्कत हो रही थी.

200 में मिल जाता है प्रशिक्षण का पत्र

कैलाश प्रकाश स्टेडियम में युद्ध विभिन्न खेलों की प्रैक्टिस कराई जाती है. जिसके लिए सरकारी शुल्कनिर्धारित किया गया है. ऐसे में अगर आप क्रिकेटप्रैक्टिस करना चाहते हैंतो मात्र 200 रुपए का आपको सालाना शुल्क जमा करना होगा. जिसके लिए आपको आई कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसके बाद आप प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं.

निशुल्क क्रिकेट सीखने का है जुनून

क्रिकेट कोच सुमरीश सोमल ने बताया कि क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी द्वारा उनसे आग्रह किया गया था. जिसके बाद उन्होंने बच्चों को यहां पर क्रिकेट सीखाना शुरू किया. क्योंकि वह पहले से ही बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण देते हैं. ऐसे में यहां भी उन्होंने अपने निशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए ही कहा. इसके बाद से वह प्रैक्टिस कर रहे हैं. वहीं खिलाड़ियों में भी अब उत्साह दिखाई दे रहा है.

Tags: Cricket new, Local18, Meerut news, Meerut news today, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *