
नाजिला ने मुनव्वर फारूकी के इल्जामों पर दिया रिएक्शन !
नई दिल्ली:
Munawar Faruqui Claims In Bigg Boss 17 Latest Episode: बिग बॉस 17 का हर दिन दिलचस्प होता जा रहा है, जिसका कारण शो में बढ़ती लड़ाईयां है. दरअसल, शो में टॉप 3 में गिने जाने वाले कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी और एक्स कंटेस्टेंट आयशा खान के बीच एक नॉमिनेशन के चलते बहस इतनी बढ़ गई कि आयशा खान ने कई खुलासे स्टैंडअप कॉमेडियन को लेकर कर दिए. वहीं अपने जवाब में मुनव्वर ने भी एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला को लेकर कुछ बातों का जिक्र किया. इसके बाद एक्ट्रेस ने भी सोशल मीडिया के जरिए रिएक्शन दिया है.
यह भी पढ़ें
दरअसल, बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में आयशा खान ने इल्जाम लगाते हुए कहा कि मुनव्वर फारूकी शो में आने से पहले एक जानी मानी इन्फ्लूएंसर को शादी का प्रपोजल देकर आए हैं वो भी टू टाइमिंग करते हुए नाजिला के साथ. इसके बाद नाजिला के बारे में बात करते हुए मुनव्वर ने जवाब में कहा कि नाजीला ने उस पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया और उसके बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया.
Nazila reacted on today’s episodw where Munawar Faruqui accused her for cheating & not accepting his son. pic.twitter.com/GSuwnO1hQ9
— #BiggBoss_Tak(@BiggBoss_Tak) January 10, 2024
इसके बाद नाजिला ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, यह शर्म की बात है कि लोग अपने बचाव के लिए झूठ बोलते हैं. इस पोस्ट के अलावा फैंस भी नाजिला और आयशा खान के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं. जबकि मुनव्वर के फैंस उनके साथ खड़े हो रखे हैं.
Ayesha Khan revealed that Munawar Faruqui sent a marriage proposal to a famous influencer. Munna did multiple dating while sharing a relationship with Nazila & dating herself (Ayesha) at the same time.
She says, “Aapki ek ex-girlfriend hai, ek ko aapne standby pe rakha hai,…
— #BiggBoss_Tak(@BiggBoss_Tak) January 10, 2024
बता दें बिग बॉस 17 में फैमिली वीक चल रहा है, जिसमें सभी घरवालों की फैमिली से जुड़े लोग नजर आएंगे. जबकि मुनव्वर फारूकी की बहन और आयशा खान के भाई की शो में एंट्री होगी.