मुच्छड़ मोमो की धूम… यहां एक-दो नहीं 12 वैरायटी के मिलते हैं मोमोज, स्वाद भी लाजवाब

हिना आज़मी/ देहरादून. अगर आप मोमो खाने के शौकीन हैं, तो आप उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक ही जगह पर एक-दो नहीं बल्कि 12 तरह के मोमो ट्राई कर सकते हैं. देहरादून के रहने वाले सुमित अग्रवाल बटर मोमो, अचारी मोमो, वेज केएफसी समेत 12 तरह के मोमो ग्राहकों को परोस रहे हैं. सुमित ने कहा कि उनकी शॉप का नाम मुच्छड़ मोमो है.वह यहां पर 12 तरह के मोमो, चाप और नूडल्स बनाते हैं.उनके पास सभी फास्टफूड वेज हैं.वह केएफसी मोमो, वेज बटर मोमो, अचारी मोमो,मुच्छड़ स्पेशल पनीरस्वीट कॉर्न मोमो, पनीर चीज मोमो, फ्राइड मोमो, ड्रैगन मोमो, कुरकुरे रोल, स्प्रिंग रोल, वेज सूप, गवाना मशरूम बाल, केएफसी मलाई चाप, केएफसी कुरकुरे रोल समेत कई और फास्टफूड बेच रहे हैं.

सुमित ने कहा कि केएफसी मोमो की खासियत यह है कि इनमें पनीर और सब्जियों की स्टफिंग की जाती है. मसालों की लेयर के साथ उन्हें फ्राई करके 6 तरह की चटनी लगाकर इन्हें सर्व किया जाता है. वह सभी मसाले बेंगलुरु से मंगवाते हैं. उन्होंने कहा कि वह करीब 20 साल से पहाड़ी इलाकों में मसालों का बिजनेस करते थे. उनकी एजेंसी थी. पिछले साल उनकी दो गाड़ियां दुर्घटना के चलते पहाड़ी इलाकों में गिर गईं. गाड़ियों का इंश्योरेंस न होने के चलते उन्हें बहुत नुकसान हुआ. जिसके बाद उन्होंने यह शॉप खोली और अब 12 तरह के मोमो और बहुत सारे फास्टफूड लोगों को खिला रहे हैं.

देहरादून में कहां है मुच्छड़ मोमो?
अगर आप भी मोमो लवर हैं, तो आप केएफसी मोमो के साथ-साथ कई तरह के टेस्टी मोमो का स्वाद मुच्छड़ मोमो शॉप पर ले सकते हैं. देहरादून में आप जब रेलवे स्टेशन से पलटन बाजार की ओर आगे बढ़ेंगे, तो आपको सीधे हाथ पर मुच्छड़ मोमो के नाम से दुकान मिल जाएगी, जहां आप सिर्फ 30 रुपये में मुच्छड़ स्पेशल पनीर स्वीट कॉर्न मोमो खा सकते हैं. बाकी मोमो और अन्य फास्टफूड का रेट अलग-अलग है.

Tags: Food, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *