– इस मौसम में मेकअप करना भी बड़ा टास्क
बारिश का मौसम शुरू हो गया है और इसके साथ ही आ गई है उमस। बारिश के मौसम में घूमना और सेल्फी लेना तो सभी चाहते हैं, लेकिन इस मौसम में मेकअप करना उतना ही बड़ा टास्क होता है। इससे भी अहम है मेकअप का लंबे समय तक टिके रहना। अच्छे से अच्छे ब्रांड का मेकअप भी मानसून में खराब हो जाता है। हालांकि, बारिश में सटल मेकअप ही अच्छा लगता है इसलिए पेस्टल शेड्स का चुनाव बेहतर होगा। मेकअप करने से पहले आपको ध्यान में रखना होगा कि आपके सभी प्रोडक्ट वॉटरफ्रूफ हों। इस मौसम में हेवी मॉश्चराइजर क्रीम या आयली मेकअप करने से बचें। आज हम आपको मेकअप से जुड़े कुछ टिप्स बताएंगे ताकि आपका मेकअप लंबे समय तक टिके।