वेलिंगटन. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला हारने के बाद पीछे हुई न्यूजीलैंड की टीम के लिए बुरी खबर है. टीम के तेज गेंदबाज विल ओरूर्के दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं. वह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाएंगे. पहले मुकाबले में मेजबान टीम के 172 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.
ओरूर्के की जगह बेन सीयर्स को टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से अभी तक 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च में शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में उन्हें पदार्पण का मौका मिल सकता है. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे भी टीम से बाहर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान उनके बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी जिसका उन्हें ऑपरेशन करवाना होगा. इस कारण उनका कम से कम आठ सप्ताह तक बाहर रहना तय है.
SQUAD NEWS | Will O’Rourke has been ruled out of this week’s second Tegel Test against Australia in Christchurch with uncapped pace-bowler Ben Sears replacing him in the squad. #NZvAUShttps://t.co/RSjQj3UdaP
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 3, 2024
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने बताया कि ओरूर्के चार सप्ताह तक बाहर रहेंगे. उन्होंने कहा कि सीयर्स ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. स्टीड ने कहा, ‘‘बेन अच्छे कौशल वाला युवा गेंदबाज है. वह अच्छी गति से गेंदबाजी करता है और उसे अच्छी उछाल मिलती है जो टेस्ट क्रिकेट में बेहद महत्वपूर्ण होता है.’’
ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच 172 रन से जीत कर दो मैच की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है. न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 179 जबकि दूसरी पारी में महज 196 रन ही बना पाई थी. पहली पारी में 383 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने पारी के आधार पर 204 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी. दूसरी पारी में 164 रन पर ऑलआउट होने के बाद न्यूजीलैंड के सामने 369 रन का लक्ष्य रखा था.
.
Tags: New Zealand
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 11:33 IST