भारत जोड़ो न्याय यात्रा : प्रतियोगी छात्र से बातचीत का वीडियो राहुल ने किया ट्वीट, सरकार पर उठाए सवाल

Bharat Jodo Nyay Yatra: Rahul tweeted video of conversation with competing student

राहुल गांधी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने प्रयागराज में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान प्रतियोगी छात्र से बाततीच और यात्रा का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साझा किया है। एक मिनट आठ सेकंड के इस वीडियो में राहुल ने प्रयागराज में यात्रा के दौरान उमड़ी भीड़ का वीडियो शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने सरकार पर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने लिखा है वर्षों के इंतज़ार के बाद यूपी में एक अदद भर्ती निकली और उस परीक्षा का पेपर भी लीक होने की खबर आ रही है! इस परीक्षा के लिए 60 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन दिया था। अकेले यूपी में एक दर्जन से अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके है, जिससे करोड़ों की संख्या में युवाओं का सपना टूटा है। जो मां-बाप पेट काटकर अपने बच्चों को प्रयागराज और वाराणसी जैसे शहरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भेजते हैं, ऐसी घटनाएं उन्हें भी तोड़ देती हैं। सरकार की इस आपराधिक लापरवाही की कीमत लाखों छात्र अपना करियर तबाह कर चुका रहे हैं। डबल इंजन सरकार युवाओं के सपनों पर डबल मार है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *