बॉडी हो तो ऐसी, इस बॉडीबिल्डर के आगे अच्छे अच्छे पहलवानों की निकल जाती है हवा, Diet Plan हो रहा वायरल

बॉडी हो तो ऐसी, इस बॉडीबिल्डर के आगे अच्छे अच्छे पहलवानों की निकल जाती है हवा, Diet Plan हो रहा वायरल

इस बॉडीबिल्डर की डाइट जान चौंक जाएंगे आप, दिन में 7 बार खाता है खाना, हैरान कर देगी डाइट.

World Most Bodybuilder Diet Plan Viral: मौजूदा वक्त में आज हर व्यक्ति बॉडी (body) बनाना चाहता है. खुद को फिट और तंदरुस्त (fit and healthy) बनाए रखने की इस रेस में लड़का (boy) हो या लड़की (girl) सभी बड़ी मेहनत करते नजर आते हैं. फिर चाहे बात जिम (gym) में पसीना बहाने की हो या फिर अपनी डाइट को लेकर चिंता करने की, लेकिन बॉडी बनाना इतना भी आसान नहीं है, जितना कि दिखाई देता है. बॉडी बनाने के लिए सही डाइट (diet) और सही चीजें खाने की जरूरत होती ही है. अगर आप भी इन लोगों में से एक हैं, तो आपको इलिया गोलेम (Illia Golem) के बारे में तो पता ही होगा, जिन्हें दुनिया के सबसे ‘मॉनस्ट्रस’ बॉडी बिल्डर (world’s most monstrous bodybuilder) का खिताब दिया गया है. हाल ही में उनका डाइट प्लान चार्ट (diet plan chart) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (viral) हो रहा है.

यह भी पढ़ें

यहां देखें वीडियो

Latest and Breaking News on NDTV

6 फीट लंबाई, 158 किलोग्राम वजन

जानकारी के लिए बता दें कि, बचपन से ही जिम ज्वॉइन करने चुके 35 साल के इलिया गोलेम (Illia Golem Diet Plan) की लंबाई 6 फीट है और उनका वजन 158 किलोग्राम है. घनी दाढ़ी (thick beard) और टैटू (tattoos) से ढकी मजबूत बाहों की वजह से वह काफी रोबदार दिखते हैं. दरअसल, इलिया गोलेम हमेशा से अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर (Arnold Schwarzenegger) और सिल्वेस्टर स्टेलोन (Sylvester Stallone) की तरह दिखना चाहते थे, जिसके लिए वे इतनी मेहनत (hard work) करते हैं और आखिरकार मेहनत रंग लाई, जिसकी बदौलत आज अपने सपने (dream) को हासिल कर लिया है.

Latest and Breaking News on NDTV

जिम ट्रेनर की ली मदद, मैगजीन से ली टिप्स (Took help from gym trainer and magazine tips)

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, इलिया गोलेम दुनिया के सबसे शानदार बॉडीबिल्डरों में से एक बनने की राह पर चल पड़े थे. इसके लिए उन्होंने जिम ट्रेनर की मदद और मैगजीन से टिप्स ली थीं. अपने सपने को पूरा करने के लिए गोलेम घंटों कड़ी मेहनत करते थे, जिसके बाद आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई. मेन्स हेल्थ ने गोलेम की डेली डाइट का खुलासा किया है, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे.

इलिया गोलेम का डाइट चार्ट प्लान (Illia Golem Diet chart Plan)

 

Latest and Breaking News on NDTV

दिन में 7 बार खाना खाते हैं गोलेम (Illia Golem eats food 7 times a day)

  • बताया जा रहा है कि, इलिया गोलेम की बॉडी का राज उनकी जबरदस्त डायट (body tremendous diet) है. इसके लिए वे जिम में कड़ी मेहनत कर पसीना बहाते हैं और दिन भर में 7 बार खाना (eats food 7 times) खाते हैं.
  • सुबह नाश्ते (breakfast) में वह 300 ग्राम रोल्ड ओट्स (rolled oats) खाते हैं. 
  • 11 बजे पहला लंच (lunch), जिसमें वह 108 टुकड़े खाते हैं. इसके साथ ही एक किलो 600 ग्राम चावल और 800 ग्राम सैल्मन ( rice and salmon) भी लेते हैं.
  • दोपहर डेढ़ बजे इलिया गोलेम अगला लंच करते हैं, जिसमें वह 1300 ग्राम मीट, क्रेप्स और आइसक्रीम खाते हैं. 
  • तीसरा लंच 3 बजे करते हैं, जिसमें वह चावल और जैतून के साथ एक कटोरा पास्ता खाते हैं. 
  • अपने पहले डिनर में गोलेम 300 ग्राम पास्ता के साथ 200 ग्राम पनीर खाते हैं. 
  • दूसरा डिनर शाम 7.30  बजे करते हैं, जिसमें वह 700 ग्राम पनीर या रिकोटा के साथ 1300 ग्राम मीट खाते हैं. 
  • रात को सवा नौ बजे मेपल से सराबोर 14 पैनकेक खाते हैं. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *