रेवाड़ी/पवन कुमार.आज के समय में जहां मुसीबत पड़ने पर अपने ही अपनों का साथ छोड़ देते हैं. ऐसे में कुछ समाज सेवी लोग और संस्थाएं आगे आकर लोगों के बुरे वक्त में उन्हें सहारा दे रही हैं. रेवाड़ी की बाबा फरीद ट्रस्ट के समाजसेवी बेसहारा बुजुर्गों की अपने माता –पिता की तरह सेवा कर रहे है.
रेवाड़ी शहर के झज्जर रोड़ फ्लाईओवर, गुरुद्वारे के पास गोविंदपुरी में स्थित आशियाना वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों की सेवा का कार्य किया जा रहा है. इस वृद्ध आश्रम को समाजसेवी दिनेश राजपाल स्थानीय लोगों की मदद से चला रहे है. खास बात ये है कि यहां कोई भी पैड वर्कर नहीं रखा गया है. खाने-पीने से लेकर सफाई व्यवस्था जैसे ये सभी कार्य सेवा भाव से स्थानीय महिलाओं के द्वारा ही किया जाता है.
बुजुर्गों के लिए पूरी व्यवस्था
आशियाना नाम के इस वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. साफ-सुधरे बिस्तर, बैठने के लिए सोफ़े की व्यवस्था, डाइनिंग टेबल, मनोरंजन एवं भक्ति के लिए टीवी स्क्रीन सहित तमाम सुविधाएं यहाँ बुजुर्गों को दी जा रही है. वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी एक अलग से रूम बनाया हुआ है. जहाँ समय –समय पर विषेज्ञय चिकित्सक निशुल्क आते है और बुजुर्गों के जरूरी टेस्ट करते है.संस्था के अध्यक्ष दिनेश राजपाल बताते है कि उनका फर्नीचर का कारोबार है. करीबन 2 दशक पहले उन्होंने ये मकान लिया था. मकान बेचते समय मकान में रह रहे सरदार जी ने कहा था कि यहाँ बाबा फरीद की गद्दी है. यहां सेवा करोगे तो कृपा होगी. सरदार जी की बात से प्रभावित होकर दिनेश राजपाल लोगों की सेवा में लग गए.जरूरतमंद बुजुर्गों और लोगों को निशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयाँ उपलब्ध करवाने लगे. इस दौरान जब काफी संख्या में बेसहारा बुजुर्ग उनके पास आने लगे तो उन्होंने सबकी मदद के लिए वृद्ध आश्रम खोलने का फैसला लिया.
विकलांग बुजुर्गों के लिए भिजवाया जाएगा खाना
संस्था के अध्यक्ष दिनेश राजपाल का कहना है कि अगर किसी को भी कहीं असहाय बुजुर्ग मिले तो वो उन्हें आशियाना वृद्ध आश्रम में भेज सकते है. साथ ही अगर कोई बुजुर्ग विकलांग है या फिर वृद्ध आश्रम नहीं आना चाहते हैं और उनके पास घर है लेकिन खाने की व्यवस्था नहीं है तो ये संस्था उनके खाने की व्यवस्था भी करेगी. यहां से टिफन या राशन पहुंचाकर भी लोगों की मदद की जा रही है. दिनेश राजपाल ने संपर्क के लिए मोबाइल नंबर भी सांझा किए है. दिनेश राजपाल 9315510016, सीए जतिन सैनी 9996470549 .
.
Tags: Haryana news, Local18, Rewari News
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 20:19 IST