बेगूसराय में इस साल लगेंगे 123 नए उद्योग, बनना है उद्योगपति तो करें यह काम…

नीरज कुमार/बेगूसराय : नए साल में बेगूसराय जिला के लोगों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. जिला को औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए 123 नए उद्योग अगले तीन महीने में लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ऐसे में इसके लिए करीब 100 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होने की उम्मीद है.

उद्योग चालू होने पर 3-4 हजार लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. जिससे इस क्षेत्र का विकास तेजी से होगा. बेगूसराय के बियाडा औद्योगिक क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे से लेकर बड़े उद्योग को स्थापित करने की योजना सोमवार से शुरु हो जाएगी. ऐसे में आइए जानते हैं कैसे आप भी बन सकते हैं उद्योगपति.

66 प्रकार के 123 उद्योग 90 दिनों में लगेंगे
जिला उद्योग विभाग के अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि कुल 123 उद्योग को अगले 90 दिनों में जिले के लोगों से साथ मिलकर लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना (PMEGP Scheme) के तहत 50 लाख रुपये तक लोन उपल्ब्ध कराया जायेगा. इस दौरान आप 66 प्रकार के उद्योग लगा सकते हैं. कृषि आधारित खाद्य उद्योग, कागज उद्योग, रेशा उद्योग, वन आधारित उद्योग, रसायन एवं बहुलक आधारित उद्योग, खनिज आधारित उद्योग, जैव प्रौद्योगिकी व ग्रामीण यांत्रिकी उद्योग एवं वस्त्र उद्योग सहित अन्य उद्योग के लिए अब 50 लाख तक ऋण उपलब्ध कराने का प्रावधान है.

ऐसे लें योजना का लाभ
बेगूसराय व्यवहार न्यायालय से आगे जिला मद्य निषेध कार्यालय के पास जिला उद्योग विभाग का कार्यालय अवस्थित है. यहां आकर योजना का लाभ लें सकते हैं. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का लाभ लेने वाले सामान्य वर्ग के ग्रामीण नागरिकों को लोन पर 25% तक की सब्सिडी तथा शहरी क्षेत्र के नागरिकों को 15% सब्सिडी मिल जायेगी. नए उद्योग शुरू करने वाले हीं यह लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *