बीजापुर के कन्या पोटा केबिन में लगी आग, 300 बच्चियों का किया गया रेस्क्यू

दिनेश गुप्ता

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के आवापल्ली ब्‍लॉक स्थित चिंताकोन्टा कन्‍या पोटा केबिन (आवासीय छात्रावास) में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई. काफी मशक्कत के बाद पोटा केबिन में सो रहे 300 से ज्यादा बच्चियों का रेस्क्यू किया गया. हादसे में छात्रावास में रह रही लिपाक्षी (लिप्सा) नाम की बालिका बुरी तरह झुलस गई जिससे उसकी मौत हो गई है. आग इतना भयंकर था कि पूरा पोटा केबिन जलकर खाक हो गया है.

पोटा केबिन के स्टाफ और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना रात लगभग 2.30 बजे की बताई जा रही है. फिलहाल आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. आवापल्ली थाना क्षेत्र के चिंताकोंटा पोटा केबिन की यह पूरी घटना है.

Tags: Bijapur news, Chhattisgarh news, Fire

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *