– घर में लगी फफूंद को ऐसे करें दूर
बारिश के मौसम में जहां मच्छर, मक्खियां की संख्या में इजाफा हो जाता है तो वहीं इस दौरान घर की खिड़कियों और दरवाजों में आई सीलन से फफूंदी भी पनपने लगती है। यहां तक की इस मौसम में दीवारों में तक फफूंदी लग जाती है, जिससे बदबू फैलने लगती है। ऐसे में घर को फफूंदी से बचाना अति आवश्यक हो जाता है, क्योंकि इसके चलते घर में बीमारियां तक पलने लगतीं हैं।