बारां न्यूज: हत्या का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,जमीनी विवाद के चलते शख्स को उतारा था मौत के घाट

बारां न्यूज: बारां जिले के अंता में पुलिस ने जमीनी विवाद के चलते साडू की हत्या के मामले में 48 घंटे में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अंता थाना क्षेत्र के ताखा गांव में जमीनी विवाद के चलते पत्थरों का कोट बनाते समय दो साडू आपस में भिड़ गए. 

झगड़े में धनराज भील ने कुल्हाड़ी से रामकिशन के सिर पर वार कर दिया. जिससे रामकिशन ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया.

बाद में मृतक को अंता अस्पताल लाया गया. जहां मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया.दूसरी ओर हत्या के बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है .

वहीं हाल ही में ब्यावर में टॉडगढ़ थाना क्षेत्र के बाघमाल गांव में बाड़े के विवाद को लेकर मारपीट हो गई. मारपीट की घटना में एक मासूम, दो महिला सहित चार लोग घायल हो गये. वहीं मारपीट की घटना को अंजाम देकर दूसरे पक्ष के लोग मौके से फरार हो गये.

सभी घायलों को परिजनों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से पहले तो भीम राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां पर उनका ट्रॉमा वार्ड में उपचार जारी है. पीड़ित परिवार ने फिलहाल पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी है. 

ये भी पढ़ें

राजस्थान को आज मिलेगा नया CM, विधायक दल की बैठक में तय होगा मुख्यमंत्री का नाम

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों का कराया गया एसएमएस अस्पताल में मेडिकल

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *