सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मेहमानों की सूची तैयार हो चुकी है. अयोध्या में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में 4000 साधु-संतों और 2500 से अधिक विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट जनों को आमंत्रण दिया जाना है. अब आने वाले मेहमानों के रुकने भोजन और मूलभूत सुविधाओं को लेकर के भी तैयारियां की जा रही है. ताकि रामलला के भक्तों को बेहतर सुविधा दी जा सके. इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और राम मंदिर ट्रस्ट काम कर रहा हैं.
राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा भक्तों के रुकने वाले चिन्हित स्थलों पर अस्थाई चिकित्सा केंद्र का भी निर्माण किया जा रहा है. जिसमें 24 घंटे चिकित्सक मौजूद रहेंगे. यह माना जा रहा हैं की बड़ी संख्या में आगंतुक अयोध्या पहुंचेंगे. ऐसे भी आने वाले मेहमानों को बेहतर भोजन रुकने की व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था और ओपन थिएटर के साथ-साथ अब उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए चिकित्सक भी उसी परिसर में मौजूद रहेंगे.
तीर्थक्षेत्रपुरम में रुकेंगे 15000 राम भक्त
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के रुकने वाले स्थान पर 10 बेड का चिकित्सालय तीर्थक्षेत्र पुरम कार्यालय और मणिरामदास छावनी मनाया जाएगा. इसके साथ ही राम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा 25000 लोगों के रुकने की अच्छी व्यवस्था की जा रही है. डॉक्टर अनिल मिश्रा ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट आने वाले राम भक्तों के लिए उपयुक्त व्यवस्था कर रहा है. जिसमें तीर्थक्षेत्रपुरम में रुकने के लिए 12000 से 15000 लोगों की व्यवस्था होगी. जहां राम भक्तों को रुकने के लिए प्रति तीन लोगों पर एक कमरा बना रहा .है इसके साथ ही कमरे के अलावा भोजन और प्रकाश की भी अच्छी व्यवस्था होगी.
यहां होगी ओपन थिएटर की व्यवस्था
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने कहा कि तीर्थक्षेत्र पुरम, कारसेवक पुरम और मणिरामदास छावनी में ओपन थिएटर की भी व्यवस्था राम मंदिर ट्रस्ट के तरफ से की जा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार भी अयोध्या के विभिन्न केंद्रों पर शिविर लगाकर प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चिकित्सा केंद्र खोलेगा.
.
Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 19:15 IST