प्राइमरी स्कूल की क्लास में ऐशोआराम का सामान, DM देखकर हैरान!

गुलशन कश्यप/जमुई : एक शिक्षिका ने कुछ ऐसा गजब किया कि जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. जमुई जिले के एक विद्यालय में शिक्षिका ने अपने कार्यालय को अपना आशियाना बना दिया. विद्यालय के कार्यालय में उसने टीवी, फ्रिज से लेकर ऐशो आराम का हर सामान लगा दिया. बिहार की शिक्षिका ने ऐसा गजब किया कि जब जिलाधिकारी राकेश कुमार को इस बारे में पता चला तब वह खुद को वहां जाने से नहीं रोक सके. इसके बाद डीएम ने जो किया शिक्षिका ने इसकी कल्पना भी नहीं की होगी.

दरअसल, जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरदौन में एक शिक्षिका ने अपने विद्यालय के कार्यालय को अपना आशियाना बना लिया. उसे एक होटल के रूप में तब्दील कर दिया. इसके बाद जब इसकी जानकारी डीएम को इसकी जानकारी हुई तब उन्होंने विद्यालय पहुंचकर शिक्षिका को जमकर फटकार भी लगाई.

जमुई के खैरा से सामने आया था यह अनोखा मामला
स्कूल के कार्यालय को अपना बेडरूम बना कर प्रधान शिक्षिका के द्वारा व्यतिगत इस्तेमाल करने मामले में डीएम राकेश कुमार ने जांच की और मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए. जिलाधिकारी राकेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप सहित अन्य पदाधिकारी बरदौन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विद्यालय भवन का जायजा लिया और स्कूल का मुआयना किया.

डीएम ने विद्यालय प्रधान शीला हेंब्रम को बुलाकर विद्यालय के कमरे को व्यक्तिगत इस्तेमाल करने पर फटकार लगाते हुए विद्यालय के सभी कमरों का जायजा लिया. डीएम राकेश कुमार ने कहा कि विद्यालय में पहले से ही कमरे कम हैं और एक कक्षा में तीन वर्ग के बच्चों को पढ़ाया जाता है. ऐसे में विद्यालय प्रधान के द्वारा कमरे का गैरवाजिब इस्तेमाल करना सही नहीं है, उन्होंने कहा इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

सालों से एक ही जगह पर जमी हुई है शिक्षिका
जांच के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार ने मौजूद ग्रामीणों से बातचीत कर समस्याओं के बारे में जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षिका का घर बरदौन गांव में ही है और उसकी पोस्टिंग उसके घर में ही कर दी गई है. इतना ही नहीं पिछले कई सालों से इसी स्कूल में पदस्थापित है. डीएम ने इस मामले में भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में काफी अनियमितताएं मिली हैं, स्कूल के भवन पर विद्यालय का नाम कहीं अंकित नहीं है. इतना ही नहीं कार्यालय की स्थिति भी काफी खराब है. डीएम ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Bihar News, Jamui news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *