पार्टी के दौरान प्लेन क्रैश, सामने आया विमान हादसे का Video

Gender Reveal Party Tragic Accident : एक जेंडर रिवील पार्टी के दौरान हुए हादसे का वीडियो सामने आया है। इसमें एक जेंडर रिवील पार्टी के दौरान एक पायलट स्टंट कर रहा था तभी वह क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का एक Video सामने आया है, जिसमें विमान को जमीन पर गिरते हुए साफ देखा जा सकता है।

– विज्ञापन –

 

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है, एक छोटा प्लेन एक कपल के ऊपर से उड़ान रहा है जो एक बड़ा साइन लेकर खड़े है, बोर्ड पर ‘ओह बेबी’ लिखा हुआ है। लेकिन इस दौरान प्लेन पर से पायलट का नियंत्रण खत्म हो जाता है और एक खुले स्थान पर क्रैश हो जाता है।

यह भी पढ़ें- G 20 समिट के लिए तैयार हो रहा खास कल्चरल कॉरिडोर, जानिए इसकी खासियत

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक घटना मेक्सिको के सिनालोआ की है और विमान में हादसे के शिकार हुए पायलट का नाम लुइस एंजेल एन था। हादसे के वक्त वहां पार्टी में सैकड़ों लोग मौजूद थे।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *