पान की बेल घर में लगाने की सोच रहे हैं तो यह करें, फिर कुछ ही दिनों में तेजी से बढ़ेगी

पान की बेल घर में लगाने की सोच रहे हैं तो यह करें, फिर कुछ ही दिनों में तेजी से बढ़ेगी

betel leaves gardening tips: पान के बेल को घर पर लगाने का ये है सही तरीका

खास बातें

  • पान के पत्ते के हैं कई फायदे.
  • इस तरह लगा सकते हैं आसानी से घर पर.
  • ध्यान में रखें ये जरूरी बातें.

अंकित श्वेताभ: भारत में पान के पत्तों (Betel Leaves) का इस्तेमाल सबसे लंबे समय से और सबसे अधिक मात्रा में होता रहा है. राजा महाराजा के समय से लेकर आज तक इसे एक नेचुरल माउथ फ्रेशनर (Natural Mouth Freshener) के रूप में यूज किया जाता रहा है. बल्कि इसका इस्तेमाल हिन्दू धर्म में सबसे ज्यादा पूजा पाठ में किया जाता है. पहले के समय में जहां ये बेल आसानी से नहीं मिलती थी वहीं आज के समय में इसे घर में भी आसानी से लगाया जा सकता है. लेकिन घर पर भी सिर्फ पान का बेल लगा लेना ही काफी नहीं है. इसके सही ग्रोथ के लिए कुछ खास बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. 

अगर आप भी चाहते हैं लंबे और काले बाल तो ये 5 तरह के तेल अपना कर देखें, एक ही हफ्ते में हो जाएंगे हेल्दी बाल

ऐसे लगाएं घर पर पान के बेल (Grow Betel Leaves at home like this)

यह भी पढ़ें

पान का बेल (Betel Plants) कभी भी गमले में नहीं लगाना चाहिए. बल्कि जमीन पर लगाएं और उसे फैलने की जगह दें. क्योंकि ये बेल के रूप में होता है इसलिए इसे फैलने के लिए किसी चीज का उपयोग करें. इसे लगाने के लिए कटिंग मेथड (Cutting Method) का इस्तेमाल कर सकते हैं. पान का बेल जमीन पर अच्छी तरह ग्रो करता हैं और पत्ते की साइज सही तरह से बढ़ती है. 

Latest and Breaking News on NDTV

इस तरह लगाएं बेल

  • सबसे पहले पान के बेल की एक कटिंग लें. ध्यान रखें कि इस कटिंग में जड़ हो.

  • जहां इस बेल को लगाना हो वहां के आसपास के जगह को साफ कर लें और बेकार पौधों को हटा लें.

  • जमीन में डालकर मिट्टी से अच्छी तरह दबा लें. मिट्टी डालते समय पत्तों को बाहर की ओर रखें.

  • पान के बेल को अधिक पानी ना दें. ऐसा करने से बेल सड़ सकते है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *