हाइलाइट्स
भाभी के साथ पति के अवैध संबंध के आरोप पर महाभारत.
विरोध करने पर पत्नी के साथ हुआ बड़ा कांड, पहुंची पटना.
गोपालगंज. शादी के बाद पति का भाभी के साथ अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को महंगा पड़ गया. महिला को उसके पति ने बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया. पीड़ित महिला को मायके के लोगों ने लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पटना रेफर कर दिया. वहीं, इस मामले में मांझा थाने में पीड़ित परिजनों ने लिखित शिकायत देकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.
बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के आलापुर गांव निवासी सूरज प्रसाद की पुत्री पूजा कुमारी की शादी पांच वर्ष पहले सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव के निवासी राकेश कुमार गुप्ता से शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों एक बच्चे भी हैं. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पति का उसकी भौजाई से अवैध संबंध है, जिसको लेकर अक्सर दोनों के बीच गाली-गलौच और मारपीट होती है. साथ ही पति के द्वारा महिला से अपने घर से बाइक खरीदने के लिये पैसा मांगने का दबाव बनाया गया.
दहेज की मांग पूरी नहीं होने और अवैध संबंध का विरोध करने पर महिला की पिटाई कर दी गयी. पीड़ित महिला ने मारपीट की सूचना मायके वालों को दी. इसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज पटना रेफर कर दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस महिला की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने की बात कही है.
.
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 18:41 IST