जहानाबाद. जहानाबाद के लोगों के बहु प्रतीक्षित मांग शुक्रवार को पूरी हो गई. सांसद और स्थानीय विधायक ने हरी झंडी दिखाकर पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया. जहानाबाद स्टेशन पर गाड़ी संख्या 22349 और 22350 पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का अप एवं डाउन में दो -दो मिनट का ठहराव शुरू हो गया है. पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन सुबह 07.34 बजे जहानाबाद स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 07.36 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 22350 रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 21.25 बजे जहानाबाद स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 21.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. स्थानीय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया है. रेल मंत्रालय ने ठहराव के शुभारंभ पर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया.
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद को आमंत्रित किया गया. सांसद ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ठहराव के बाद रवाना किया. टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी शुक्रवार से ही शुरू हो गई. जहानाबाद से रांची का सामान्य चेयरकार का किराया 1100 रुपये होगा. वंदे भारत ट्रेन का ठहराव जहानाबाद स्टेशन पर शुरू होने से जिलेवासियों में खुशी की लहर है. चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने बताया कि जहानाबाद जिले के साथ ही आसपास के 50 किलोमीटर के लोगों को इस ट्रेन के स्टॉपेज से सहूलियत होगी.
सप्ताह के 6 दिन चलती पटना-रांची-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस
गौरतलब है कि पटना-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन सुबह 7 बजे रांची के लिए रवाना होती है. पटना से ट्रेन के रवाना होने के बाद जहानाबाद में 07:34 पर पहुंचेगी. यहां पर 2 मिनट के ठहराव के बाद 7:36 पर गया के लिए ट्रेन रवाना होगी. पटना-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस गया स्टेशन पर 08:20 पर पहुंचेगी और 10 मिनट के ठहराव के बाद कोडरमा, हजारीबाग टाउन के रास्ते दिन में 13:00 बजे रांची पहुंचेगी.
पटना-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस 379 किमी की दूरी 6 घंटे में तय करती है. जबकि रांची-पटना वंदेभारत ट्रेन इतनी ही दूरी साढ़े 5 घंटे में तय करती है. रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची से शाम 16:15 बजे पटना के लिए रवाना होती है और 22: 10 बजे पटना जंक्शन पहुंचती है.
.
Tags: Bihar News, Indian Railways, Jehanabad news, Vande Bharat Trains
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 16:37 IST